सन् 1874 ई0 में स्विटज की राजधानी वर्न में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की वर्षगांठ तारीख 9 अक्तूबर को प्रतिवर्ष विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1969 में टोक्यो, जापान में हुई यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में इस दिन को “विश्व डाक दिवस” घोषित करने का निर्णय लिया गया था। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग 10 अक्तूबर, 2023 से 13 अक्तूबर 2023 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन कर रहा है। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में जागरूकता फैलाने से सम्बन्धित है। इस वर्ष विश्व डाक दिवस का थीम है “दुगेदर फार ट्रस्ट” एक जुटता में विश्वास
इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह के उत्सव को राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भारतीय डाक की उभरती भूमिका के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इस सप्ताह के अन्तर्गत वित्तीय सशक्तिकरण, मेल और पार्सल सेवाओं जैसे दाक निर्यात केन्द्र, एमाजोन और अन्त्योदय सेवाओं की गतिविधियों पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के कार्य पर जोर दिया जाएगा। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तर्गत व विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिदिन निम्नलिखित गतिविधियों को चिन्हित किया गया है :- अक्तूबर विश्व डाक दिवस पार्सल ट्रैकर सेवा के तहत
(1) “सैल्फ बुकिंग किवोराक इस सेवा के अन्तर्गत शिमला जी०पी०ओ० में एक सैल्फ बुकिंग:
कियोसक स्थापित किया गया है जिसका प्रयोग ग्राहक स्पीड पोस्ट पार्सल व पंजीकृत पार्सल की बुकिंग स्वय कर सकता है। उसकी पेमेन्ट भी डिजीटल माध्यम से होगी।
(2) क्लिक एवम् बुक इस सेवा के अन्तर्गत इण्डिया पोस्ट की बेवसाईट www.indiapost.gov.in के माध्यम से अपना पंजीकरण करके ग्राहक घर बैठे ही अपना घरेलू स्पीड पोस्ट / पंजीकृत पार्सल बुक कर सकता है और पार्सल को डाकघर का कर्मचारी घर से या दुकान से स्वयं उठाकर ले जाएगा व इसके लिए सर्विस चार्जिज 50/- रुपये रखा गया है किन्तु जिस पार्सल पर डाक शुल्क 500/- रुपये या अधिक बनता हो तो होन पिक-अप चार्जिज नहीं लिया जाएगा।
10 अक्तूबर वित्तीय सशक्तिकरण दिवस पर डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम” को सभी हितधारकों की संक्रिय भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, साथ ही विभागीय कर्मचारियों एवम् अधिकारियों के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा।
11 अक्तूबर फिलेटली दिवस पर ढाई आखर” अभियान जिसका शीर्षक “नये भारत के लिए डिजीटल इंडिया” को प्रचारित किया जाएगा और इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी और रोमीनार का आयोजन भी किया जाएगा।
12 अक्तूबर को मेल्स एवम् पार्सल दिवस पर परिमण्डल एवम् मण्डलीय स्तर पर “पार्सल ट्रैकर के तहत दी जाने वाली नई सेवाओं के बारे में कार्यशाला के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया जाएगा और वितरण में सुधार के लिए सभी मण्डल प्रमुखों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में तैनात डिलीवरी स्टॉफ के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी।
13 अक्तूबर 2023 को अन्त्योदय दिवस पर सभी जिलों में संगोष्टियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जाम जन मानस को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना से अवगत करवाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। दूर दराज के क्षेत्रों एवम् शहरी पिछड़ी बस्तियों में जागरूकता आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा डिजीटल भुगतान करते समय सुरक्षा उपायों को अपनाने व ऑनलाईन पोखाधड़ी से बचने के लिए वित्तीय साक्षरता अभियान चलाए जाएगें।