Spread the love

ऊना,हिमशिखा न्यूज़ ​

भारत सरकार द्वारा ज़िला ऊना मे स्थापित एवं संचालित आवासीय (सह-शैक्षिक) जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला पूर्ण रूप से समग्र शिक्षा प्रदान करने मे वर्ष निरंतर प्रयासरत है। इस विद्यालय मे प्रति वर्ष कक्षा 6 मे 80 छात्र/छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश मे छात्राओं के लिए 33% प्रतिशत स्थानआरक्षित है तथा 75% विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र मे अध्ययनरत पाठशालाओं से चयनित किए जाते है। इस आवासीय विद्यालय मे प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आरक्षण भारत सरकार के नियमानुसार लागू है। विद्यालय मे छात्र छात्राओं के रहने एवं खान पान की अलग से ब्यवस्था है। चयन के आधार पर जो विद्यार्थी प्रवेश पाते हैं, उन्हे नि;शुल्क शिक्षा के अतिरिक्त वर्दी, पाठ्य पुस्तकें एवं लेखन सामाग्री भी प्रदान की जाती है।विद्यार्थियों के सर्वागिन विकास के लिए विद्यालय मे एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, एनएसएस , एसपीसी तथा खेल कूद का विशेष प्रबंध है। गत वर्षों मे विद्यालय के परिणाम सराहनीय रहे हैं, एवं जेईई मेन एवं एडवांस तथा एनईईटी मे विद्यालय से शिक्षा प्राप्त (+2) विद्यार्थियों का चयन तकनीकी शिक्षा एवं मेडिकल कालेज मे पढ़ाई के लिए चयन हुआ है।शैक्षिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 6 मे प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय समिति द्वारा ऑनलाइन दिनांक 15.12.2020 तक आवेदन मांगे गए हैं जो दिनांक 22.10.2020 से प्रारम्भ हैं। इच्छुक विद्यार्थी जो वर्तमान मे कक्षा 5 मे ज़िला ऊना के किसी सरकारी, अर्द्ध- सरकारी, मान्यता प्राप्त पाठशाला मे शिक्षारत हैं एवं उनका जन्म दिनांक 01.05.2008 से 30.04.2012 को हुआ है, इस प्रवेश परीक्षा के लिये पात्र होंगे। ग्रामीण क्षेत्र से प्रवेश पाने लिए विद्यार्थी ने कक्षा तीसरी,चौथी एवं पाँचवी (पूर्ण सत्र) गांव मे स्थित पाठशाला से उतीर्ण की हो। अत: इच्छुक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है की वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 15.12.2020 तक ऑनलाइन www.navodaya.gov.in
/https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/पर लोग इन कर पंजीकरण करें। पंजीकरण केलिए प्रार्थी एवं माता/पिता द्वारा एक प्रमाण पत्र , विद्यार्थी की फोटो, हस्ताक्षर एवं माता-पिता/अभीभवक के हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। प्रमाण पत्र उपरोक्त साइट पर उपलब्ध है।कृपया नोट करें कि अंतिम तिथि के उपरांत कोई पंजीकरण संभव नही होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन लॉगइन कर विवरणिका देखे।यदि पंजीकरण करने मे कोई कठिनाई हो तो विद्यालय मे स्थापित हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 70181-35491, 82618-86164, 98160-96188, 70182-39058, 94182-34021 एवं 98164-35053 पर संपर्क करें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *