Spread the love

चिंतपूर्णी में भिंडरावाला, खालिस्तान जिंदाबाद करने वालों के विरूद्ध हिमाचल के राज्यपाल से कार्यवाही की मांग: वीरेश शांडिल्य

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा पूरे देश में छेड़ेंगे खालिस्तान के खिलाफ मुहिम, डीसी आफिस पर पहले भी खालिस्तान का झंडा जला चुके है शांडिल्य

शिमला: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हिमाचल के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से चंडीगढ़ में मुलाकात कर हिमाचल में खालिस्तानी व आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम को कुचलने के आदेश हिमाचल सरकार को देने की मांग की। महामहिम राज्यपाल हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन के बेटे सत्यम के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे जहां उनसे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मुलाकात की। चंडीगढ़ आगमन पर उनका स्वागत किया और हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मांग की कि जैसे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित खालिस्तान को क्रश करने के लिए पंजाब के डीजीपी व मुख्य सचिव को आदेश दे चुके हैं वैसे ही एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने राज्यपाल हिमाचल से भी मांग की है कि वह भी हिमाचल के डीजीपी व मुख्य सचिव हिमाचल को खालिस्तान व जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दें। शांडिल्य ने हिमाचल के राज्यपाल को बताया कि सौ करोड़ हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माता चिंतपूर्णी के आसपास क्षेत्र में देश द्रोही ताकतों ने हिमाचल देव भूमि पर दहशत डालने के लिए खालिस्तान जिंदाबाद जरनैल सिंंह भिंडरावाला के नारे लिखे। इससे पहले भी खालिस्तानियों ने धर्मशाला में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे और खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शिमला के डीसी आफिस के ऊपर खालिस्तान का झंडा लहराने की धमकी दी थी जिसपर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंंडिया ने उनके नेतृत्व में शिमला में डीसी आफिसके बाहर आज से एक साल पहले खालिस्तान का झंडा जलाया था। शांडिल्य को राज्यपाल ने सख्त कार्रवाही का आश्वासन दिया और कहा कि हिमाचल देवभूमि पर खालिस्तानी मुहिम को पनपने नहीं दिया जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने घोषणा की कि वह हिमाचल सहित पूरे देश में खालिस्तान के पुतले जलाएंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *