Spread the love

हेमराज बेरवा अब होंगे डीसी कांगड़ा,अनुपम कश्यप शिमला व अमरजीत सिंह संभालेंगे हमीरपुर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 आईएएस अधिकारियो के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन में प्रमुख रूप से शिमला ,कांगड़ा, चंबा , ऊना, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू व किन्नौर के डीसी को बदला गया है। परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप को शिमला का डीसी लगाया है। शिमला के डीसी आदित्य नेगी को कांगड़ा का सैटलमेंट अफसर कांगड़ा डिवीजन , हमीरपुर के डीसी हेमराज बैरवा कांगड़ा के डीसी होंगे। डीसी किन्नौर तोरूल एस रवीश को कुल्लू भेजा है, आईएएस अधिकारी जतिन लाल को ऊना, अमित शर्मा को किन्नौर, मुकेश रेपस्वाल को चंबा, अपूर्व देवगन को मंडी व आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह हमीरपुर के डीसी होंग

सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं और दो को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। ये अधिकारी है पंकज शर्मा, गौरव महाजन , कविता ठाकुर और गोपाल चंद

IPS Transfer In Himachal: साक्षी वर्मा होंगी एसपी मंडी,कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन कुल्लू व विवेक को बिलासपुर की कप्तानी

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *