कूफरी चायल रोड़ बर्फबारी से बंद – शनिवार तक खुलने की संभावना
शिमला 02 फरवरी । भारी बर्फबारी के चलते कूफरी- चायल रोड़ बीते कल से अवरूद्ध हो गया है । जिसे खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है । करीब दो माह के सूखे के उपरांत हाल ही में इस सर्दी का पहला हिमपात हुआ जिसमें पर्यटक स्थल कूफरी में करीब डेढ फुट बर्फ रिकार्ड की गई हैं । बर्फबारी के कारण समूचे क्षेत्र में शीतलहर चली हुई है लोग घरों के अंदर ही दुबके हुए हैं ।
सहायक अभियंता उप मंडल जुन्गा देवेश ठाकुर ने बताया कि कि उन्होने बताया कि कूफरी चायल रोड़ शनिवार तक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा । इस रोड़ पर तीन जेसीबी के अतिरिक्त मजदूर तैनात किए गए हैं । इसके अतिरिक्त जंगल- जटोग, शिलोगबाग -दरभोग सड़कों को खोल दिया गया है । उन्होने बताया कि उप मंडल जुन्गा के अंतर्गत आने वाली सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है । मौके पर कार्य करवा रहे रोड़ इंस्पेटर लायक राम ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी को हटाने का कार्य प्रगति पर है और सड़क पर साथ साथ में रेता भी बिछाने का कार्य किया जा रहा है ताकि सड़कों पर वाहनों की फिसलन न हो । उन्होने बताया कि भारी ठंड के बावजूद भी श्रमिक सेनिकों की भांति सड़कों को खोलने में जुटे हैं ।
