Spread the love

दिसम्बर  2023 तिमाही के लिए बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए 171वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की अध्यक्षता करते हुए यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र कुमार साबू ने कहा कि वर्ष 2023 ने भारत के लिये एक ऐतिहासिक वर्ष सिद्ध हुआ हैं क्योंकि इस वर्ष विश्व जगत की सबसे बड़ी आर्थिक सभा, G20 की अध्यक्षता अर्जित की है और दुनिया के सामने अपनी आर्थिक शक्ति और कूटनीतीज्ञ श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।एक चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिदृश्य के बीच, भारत एक महत्वपूर्ण आर्थिक और भू-राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। आने वाले वर्ष में भारत  दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आधार तैयार कर रहा हैं, और इस लक्ष्य की प्राप्ति आधार समावेशी, सतत आर्थिक विकास, डिजिटल उन्नति उद्योगिक प्रगति होगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बात करें तो आर्थिक स्तर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 मैं अच्छे परिणाम सामने आए हैं| पिछली तिमाही की तुलना में बैंकों ने जमा राशि में 1852 करोड़ रुपये की और अग्रिमों में 4084 करोड़ रुपये कि वृद्धि हुई है। जहां तक ​​वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्यों का संबंध है, बैंकों ने प्राथमिकता क्षेत्र के लक्ष्यों को 71.00% प्राप्त किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है कि राज्य को एक ग्रीन स्टेट बनाया जाए इस सपने को साकार करने के लिए, हमें पर्यावरण से जुड़ी परियोजनाओं का उत्साहपूर्वक समर्थन एवं सहयोग करना होगा।हम समझते हैं कि बैंकों का योगदान इस समय बहुत अत्यंत महत्वपूर्ण है जब हम पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में अग्रसर है। सौर परियोजनाएं, इलेक्ट्रिक वाहन, और अन्य हरित परियोजनाएं हमारे पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकती हैं।

हि.प्र. सरकार से विशेष सचिव रोहित जामवाल ने कहा कि राज्य में ऋण जमा अनुपात(CD Ratio) गत तिमाही के मुक़ाबले बढ़ोतरी हुई है  जिस के लिये उन्होने सभी बैंको की सराहना की।

सरकार द्वारा समय समय पर आम जन के उत्थान के लिए योजनाओं लाई जाती है इसलिए बैंकों से आग्रह है कि सभी सरकारी योजानाओं को आम जन पहुँचाने में सरकार का सहयोग करें और साथ ही लोगो को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लिए जागरूक भी करें |

बैठक मे अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों में  प्रदीप आनंद केशरी,अंचल प्रमुख यूको बैंक शिमला, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक आर एस अमर, नाबार्ड से विभागीय प्रमुख विवेक पठानिया ,राज्य स्तरीय बैंकर समिति के प्रभारी कुसुम गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।    

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *