हिमाचल प्रदेश में मौमस बदला है। प्रदेश में लाहौल स्पीति, मनाली के सोलांगवैली, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में रविवार से ही मौसम खराब चल रहा है। फिलहाल, अटल टनल रोहतांग को बंद कर दिया गया है।
बर्फबारी के चलते यहां पर लेह मनाली हाईवे बंद हुआ है। जानकारी के अनुसरा, रविवार को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच रोहतांग पास, लाहौल घाटी, कोकसर, सिस्सू, अटल टनल, सोलंगनाला, बारालाचा, शिकुंला पास, छितकुल और ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी हुई है। इसके अलावा, प्रदेश के कई इलाकों में तूफान भी देखने को मिला।
सोमवार को समूची कांगड़ा घाटी में बादल छाए हैं और आधी रात से ही आंधी चल रही है। धौलाधार समेत अप्पर धर्मशाला की ऊपरी पहाड़ियों में बर्फ़बारी हो रही है. धर्मशाला में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। वहीं, 20 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 21 के लिए अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में आज सुबह से तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। बीच-बीच में धूप खिल रही है।