नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब और चिट्टे के साथ दो महिलाओं समेत 4 धरे
जवाली। नशे के खिलाफ चालए गए अभियान के तहत नूरपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शराब और चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी भूमाता (इंदौरा) से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वहीं, संध्या देवी पत्नी चरनजीत निवासी बसंतपुर इंदौरा से पांच लीटर, व राज कुमारी पत्नी कुलदीप कुमार निवासी टांडा इंदौरा से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने भजन लाल उर्फ भोला पुत्र करतार चंद निवासी खुशीनगर नूरपुर के कब्जे से 6.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक कुमार ने बताया कि अलग-अलग मामलों में पकड़ी गई नशे की खेप साथ आपोरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।