Spread the love

चियोग स्कूल की तीन होनहार छात्राओं को संदीप ने करवाई चंडीगढ़ की  मुफ्त सैर
शिमला 11 मार्च ।  राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग  की तीन होनहार छात्राओं को प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्चे से चंडीगढ़ का मुफ्त भ्रमण करवाया । बता दें कि पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ाने के उददेश्य से बीते शैक्षणिक संत्र के दौरान प्रधानाचार्य ने 6वी से 8वीं   तक की परीक्षा में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  को चंडीगढ़ का भ्रमण,    9वीं और  11वीं कक्षा के   विद्यार्थियों को तीन दिन की  रेल यात्रा और  10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  अपने निजी खर्चें से हवाई  यात्रा करवाने  का वादा किया था 1
जिसके प्रथम चरण में प्रधानाचार्य द्वारा छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तीन होनहार बेटियों  प्रियांशी,ं समीक्षा और वैशाली को 8 से 10 मार्च तक चंडीगढ़ का मुफ्त  भ्रमण करवाया गया । इस दौरान बेटियों द्वारा चंडीगढ़ प्रमुख पर्यटक स्थल सुखना झील सहित अनेक स्थलों का भरपूर आन्नद लिया गया । इस अनूठी  पहल  के लिए अभिभावकों ने  प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया हैँ।  
गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सेवा के दौरान प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बलग स्कूल के 6वी से 12वीं कक्षा के होनहार सात विद्यार्थियों को चंडीगढ़ और दिल्ली का रेल व हवाई सफर निजी फंड से करवाया गया था । इसके अतिरिक्त संदीप शर्मा ने दो वर्ष पहले  12वीं कक्षा की परीक्षा में मंेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली चियोग स्कूल कंपलेक्स की दो बेटियों को आगामी पढ़ाई जारी रखने के लिए एक-एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई थी । संदीप शर्मा की एक आदर्श अध्यापक के रूप में शिक्षा विभाग में एक अलग पहचान है ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *