Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घडूआं की कैंपस प्लेसमेंट में लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल की बेटियों का दबदबा

460 लड़कियों सहित हिमाचल के 740 विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में मिली नौकरी रिसर्च के क्षेत्र में हिमाचल के युवाओं का शानदार प्रदर्शन: फाइल किए कुल 31 पेटेंट

विसर्ग, कैंपस प्लेसमेंट, खेल और उद्यमिता जैसे गुणवत्ता के मापदंडों पर बेहतरीन प्रदर्शन के मत स्वरूप नैक A ग्रेड हासिल करते हुए बंद्योगद निर्मिती, पला देश के गीरि विश्वविद्यालयों में शुमार है, निसर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के विद्यार्थी लाभान्वित ही को से तथा इसका प्रमाण साल-2020 की बात। प्रक्रिया में हिमान्त के नामों की संख्या में हुई 20 प्रतिशत काहीतरी ने पेश किया है। या जानकारी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. आरएस बावा ने शिमला कोरोना  के दौरान मामा की जागीय है कि बच्चा अकादमिक पद्धति से विश्व किंग जारी करने मला संख्या से क्यूएस आईगा में डायमंड सील करने से मंडीगद यूनिवर्सिटी हिमायत क युवाओं की पहातो पसंद बनती जा रही हैं।

देशभर के योग्यवान छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए द्वारा शुरू की गई सीयूसीईटी स्कॉलरशिप योजना का उदाहरण करने के लिए डॉ. आरएस बावा शिमला पहुंचे, दौरान उसने बताया कि 33 करोड़ रुपा की न्यू सिटी-2021 स्कॉलरशिप योजना के करवाए जा 133 अंडर ग्रेजुएट  और पोस्ट ग्रेजुएट में विद्यार्थी 100 प्रतिशत तक की स्कालरशिप हासिल कर कि इसके लिए https://cucet.cuchd .in/ को वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं तथा अन्न नाक तकरीबन 63000 विद्यार्थी उस स्कॉलरशिप का साथ ले चुके हैं। इंजीनियरिंग, एमबीपली, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोसौ के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
प्रेस का के दौरान प्लेसमेंट के सत्र में हिमाचल के युवाओं के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए डॉ. बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पड़ रही हिमाचल की 460 लड़कियों ने परम प्लेसमेंट-2003 के दौरान विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी हासिल कर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, साल 2000 के तुलना में हिमाचल की छात्राओं ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त   किए हैं। डॉ. बाजा ने कहा कि पिछले साल विभिन्न क्षेत्रों को 61 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को 1667 में अधिक सेगमेंट ऑफ प्रदान किए हैं, जिनमें से 740 विद्यापी हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं, जबकि विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने वाले हिमाचल के कुल विद्यार्थियों में 62 प्रतिशत लकियाँ हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास प्लेसमेंट में साल 2019 की तुलना में साल 2020 में नौकरी पाने वाले हिमाचल प्रदेश के तों में 30 प्रिशत हजाफ हुआ है। उन्होंते कहा फि हिमाचल प्रदेश के 4000 से अधिक विद्यार्थी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं, जिनमें के 240 छात्र शिमला जिले से संबंधित हैं। या बाधा ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साईस इंजीनियरिंग के तहत पड़ रहे सुंदरनगर के मेहुल थापा को 5 महीनेशनल कंपनियों ने आकर्षण पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए हैं, जिनमें विपीए टीसीएस, एक्सचेंज, कॉग्निजेंट और सॉफ्टवेयर कंपनी ग्रुप सिटी शामिल है। इसके अतिरिक्त सुजानपुर टिहरा वो अतुल कुमार ने भी 5 कंपनियों से प्लेसमेंट लेटर हासिल करने में कामयाबी हासिल की है, जिनमें परसिसटेंट सिस्टम, कॉग्निजेट एलएंडटी, टिमिनीम इंडिया और कैपजेमिनी शामिल हैं। इसके अलावा दया. बाबा ने कहा कि बैच 202 के छात्रों को 325 से अधिक मास्टीनेशनल कंपनियों ने 3000 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं, जिनमें कोग्निजेंट ने 56o, कैपजेमिनी 49 विप्रो 287. टीसीएस 162 और टीईएक्स ने 101 ऑपर के साथ सबसे अधिक नौकरियों को पेशकश की है।प्लेसमेंट के साथ-साथ रिसर्च के क्षेत्र में भी हिमाचली युवाओं का काविलेतारी प्रदर्शन रहा है। बाधा ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑटोमेशन आईटी एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 4 सात में कुल पेटंट दर्ज किए हैं, जिनमें हिमाचल के छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए कुल 37 पेटेंट में से 8 पेटेंट हिमाचल की लड़कियों ने दर्ज कर रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित को है। डॉ. बाया ने कहा कि ऑफिस ऑफदि कंट्रोलर जनरल ऑफपेटेंट डिजाइन एंड ट्रेड मार्क्स भारत सरकार द्वारा जारी की गई रकिग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने देशभर के विश्वविद्यालयों में पहला और ओवरऑल शैक्षणिक संस्थानों में दूसरा स्थान शामिल किया है, वहीं वर्ष 2020 में रिकॉर्ड तोड़ पेटेंट दर्ज करके चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आईटी के क्षेत्र में सबसे आगे रही है। रिसर्च के क्षेत्र में हिमाचल के विद्यार्थियों की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए डॉ. बावा ने कहा कि शिमला के पीयूष ने 3डी प्रिंटर के लिए लिक्खा डिस्पेंसिंग डिवाइस सहित कुल 8 पेटेंट दर्ज किए हैं। उद्यमिता के क्षेत्र में हिमाचल के छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए डॉ. बाबा ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित किए गए 108 स्टार्टअप में से हिमाचल प्रदेश के युवाओं द्वारा 11 स्टार्टअप शुरू किए गए हैं।

डॉ.बावा बताया कि यूनिवर्सिटी में उद्योग जगत की मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं के साथ 30 से अधिक अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर, इंडस्ट्री कॉलेबोरेशन के तहत 14 प्रयोगशालाएं, हॉस्पिटैलिटी स्टूडेंट्स के लिए 5 ट्रेनिंग सेंटर, 50 से अधिक विभागीय रिसर्च रुप्स के साथ-साथ 300 से अधिक इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन के तहत छात्रों को प्रशिक्षित किया जाता है। डॉ. बाया ने कहा कि आईडीसी (इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट सेल) और सीबीआई (टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर) भारत सरकार द्वारा कैंपस में स्थापित किए गए हैं, जहाँ विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और रिसर्च, डेवलपमेंट और पेटेंट पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्थापित टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एनएसटीईडीची द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो देश के टॉप 10 इन्क्यूबेटरों में से एक है।

खेल के क्षेत्र में हिमाचल के छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए डॉ. बाबा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं के बीए बीएड के छात्र वैभव अरोड़ा का इस साल आईपीएल-2021 के 14वें संस्करण में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए चयन हुआ है, जो कि यूनिवर्सिटी तथा हिमाचल राज्य के लिए गौरव का विषय है। डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के युवा खिलाड़ियों नई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में उच्च आयाम स्थापित करते हुए 46 गोल्ड 38 सिल्वर और 49 बान मेडल हासिल कर कुल 133 मेडल यूनिवर्सिटी के नाम किए हैं, जिनमें से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 मेडल, राष्ट्रीय स्तर पर 25 मेडल, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर 93 और खेलो इंडिया गेम्स में 6 मेडल प्राप्त कर वैश्विक स्तर पर यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित किया है।

डॉ. बाबा ने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर का अनुभव और प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिसके लिए यूनिवर्सिटी 68 देशों के क्यूएस और टाइम्ज रैकिंग प्राप्त 300 विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक साझेदारी स्थापित करके देश की पहली यूनिवर्सिटी बन चुकी है। डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल आर्टिकुलेशन प्रोग्राम के तहत छात्र यूएसए कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देशों में पढ़ाई कर सकते हैं, जिसके तहत उन्हें ट्यूशन फीस, आवास के लिए 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति मुहैया करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1200 से अधिक छात्र विदेश में अध्ययन के लिए जा चुका है और आईआईटीएस, जीमेल, स्कालरशिप टेस्ट के साथ साथ वीजा के इंटरव्यू आवेदन तथा डॉक्यूमेंटेशन आदि के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी में एक ही छत के नीचे तैयारी करवाई जाती है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: