Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

31 मार्च 2021 को हिमाचल प्रदेश राज्य तकनीकी कर्मचारी संघ की वार्ता बिजली बोर्ड प्रवंधन के साथ बोर्ड मुख्यालय में हुई जिसमें बोर्ड के प्रवन्ध निदेशक ई० आर० के० शर्मा ,निदेशक तकनीकी ई० पंकज डडवाल ,निदेशक ऑपरेशन ,निदेशक सिविल, कार्यकारी निदेशक कार्मिक शामिल हुए
तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर ,कार्यकारी अध्यक्ष, लक्ष्मण कपट,महामंत्री नेक राम ठाकुर, मुख्य संगठन सचिव सालिग राम ठाकुर, संयोजक सुनील शर्मा , मुख्य सलाहकार सुरेंदर पराशर एवम वित्त सचिव रणबीर ठाकुर ने भाग लिया बैठक 18 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा कर बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जिसमें बोर्ड प्रवंधन ने इन बिषयों पर अपना सपष्ट रुख भी रखा और कुछ बिषयों पर 15 मई 2021 तक पूर्ण करने का आश्वाशन दिया
इन 18 विन्दुओं में मुख्यतः जनरेशन विंग में जो बेलदार लगभग 216 हैं उनमें से सभी को 9 ,16, व 20 बर्षों की पदौन्नति वेतनवृद्धि दी जा चुकी है व 55 कर्मचारियों को सेवादार के पद पर समायोजित किया गया है शेष बचे हुए कर्मचारियों को भी समुचित व्यवस्था कर इनका समायोजन करने ,मानवरहित सब स्टेशनों में नए पदों के सृजन की नई प्रक्रिया जारी करना,इलेक्ट्रिशियन ,फिटर, स्टोर कीपर एवम हेल्पर सब स्टेशन की ग्रेड पे विषंगति को 30 अप्रैल तक पूर्ण रूप से सपष्ट करना,विभिन्न श्रेणियों के पदोन्नति समय अवधि को कम करना जिसमें SSA नॉन ITI की पदौन्नति समय अवधि को 10 वर्ष से 7 बर्ष करना इसमें बोर्ड ने 15 मई तक विस्तार अध्ययन कर निर्णय करना,वर्कचार्ज काल की कुल सर्विस में से 3 साल काट कर शेष को अन्य सभी लाभों के लिए उनके सेवाकाल के साथ जोड़ना,TMate से हेल्पर पदों पर समायोजित हुए कर्मचरियों को 23 बर्ष वेतनवृद्धि लाभ देना,आवासीय कालोनियों विद्युत शिकायत कक्ष ,सब स्टेशनों,में फर्नीचर व मुरमत तथा विद्युत शिकायत कक्षों में शौचालयों के निर्माण हेतु लगभग 26 करोड़ का फण्ड जारी कर दिया है जिसका उपयोग 30 सितंबर तक करने के सपष्ट आदेश ,मिनी माइक्रो पावर हाउस के कर्मचरियों की पदौन्नति की उचित व्यवस्था करना, नई भर्तियों की प्रक्रिया जारी रखना,रेन सूट ,गम बूट,स्नोकिट की खरीददारी स्टैंडर्ड कंपनी से करना,बार्षिक गोपनीय रिपोर्ट पदौन्नति के समय पर पहुंचाने के लिये उचित व्यवस्था करना , ऑपरेशन विंग में कार्यरत नॉन ITI इलेक्ट्रीशियन को एक पदौन्नति लाभ देना इसके साथ ही 21 जनवरी 2019 को हिमाचल सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को जो कि सर्विस कमेटी में लगाये गए है उनके आदेश 15 दिनों में करना जिसमें जूनियर TMate के पदौन्नति के समय को 5 बर्ष से 3 बर्ष करना, जनरेशन विंग व सब स्टेशन स्टाफ की टेलीफोन भत्ता देना इस पर बोर्ड प्रवंधन ने सर्विस कमेटी की बैठक आगामी एक सप्ताह के अंदर करबाने का विश्वाश दिलाया है
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो 3 बर्ष पूर्ण कर चुके अनुबंध कर्मचारियों के नियमित करने के आदेश भी 3 दिनों के अंदर करने के आदेश जारी कर दिये जायेंगे1
इस वार्ता के बाद तकनीकी कर्मचारी संघ ने कोरोना को भी मध्य नजर रखते हुए व बोर्ड के सकारात्मक रवैए को देखते हुए अपने 3 अप्रैल के धरने को 15 मई 2021 तक स्थगित किया है अगर इन मांगों का उचित निराकरण इस समय अवधि में नहीं हुआ तो संघ 15 मई के बाद बिना किसी अग्रिम सूचना के कभी भी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपना धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी पूरी जिमेबारी बोर्ड प्रवंधन की होगी 1
तकनीकी कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद व्यक्त करता है जिन्होंने ऑउटसौर्स कर्मचरियों की सेवाओं की बहाली की है व यह भी उनसे आग्रह करता है कि इनके लिये नीति निर्धारित की जाए ताकि इनके साथ न्याय हो सके इसके साथ साथ भरतीय मजदूर संघ का भी संघ आभार व्यक्त करता कि संघK के प्रदेश नेतृत्व ने तकनीकी कर्मचारी संघ को अपने मार्गदर्शन के साथ भरपूर सहयोग किया

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *