पीडब्ल्यूडी ने जमी बर्फ हटाकर बहाल की सडक़, आठ महीने से बंद था रोड
करीब साढ़े 14 हजार फुट की ऊंचाई से गुजरने वाले चंबा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग से मीटरों के हिसाब से जमी बर्फ को हटाकर लोक निर्माण विभाग ने करीब आठ माह के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। हालांकि साच पास मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू होने में वक्त लगेगा। साच पास मार्ग के वाहनों की आवाजाही के लिए खुलने के साथ ही पांगी घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से पांगी घाटी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भी जुड़ गया है। लोक निर्माण विभाग पांगी मंडल के एक्सईएन दिनेश कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
बताते चलें कि सर्दियों में बर्फबारी के बाद से साच पास मार्ग के बंद होने के चलते पांगी घाटी के लोगों को वाया जम्मू या कुल्लू के जरिए करीब 750 किलोमीटर का लंबा फासला तय करके चंबा पहुंचाना पड़ रहा था, मगर साच पास मार्ग के खुलने से अब यह फासला 172 किलोमीटर तक सिमट जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को साच पास मार्ग से बर्फ हटाने के बाद सरकारी वाहनों के जरिए आवाजाही का ट्रायल किया। इस ट्रायल के दौरान मार्ग के तंग हिस्सों को दुरुस्त किया गया। शनिवार शाम को लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आरंभ करने की हरी झंडी दे दी है। रविवार सवेरे से साच पास मार्ग पर छोटे वाहन सरपट दौडऩे आरंभ कर देंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष तीन जुलाई को साच पास मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था, मगर इस वर्ष लोक निर्माण विभाग ने करीब 25 दिन पहले साच पास मार्ग पर मीटरों के हिसाब से जमी बर्फ को हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया है।