सदाशिव मंदिर तलमेहडा में पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट का तृतीया सोपान परीक्षण शिविर समापन
भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला ऊना का पांच दिवसीय तृतीया सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का समापन शनिवार को सदाशिव मंदिर के प्रांगण में हुया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सदाशिव मंदिर कमेटी के प्रधान प्रबीन शर्मा ने शिरकत की | मुख्यातिथि ने कहा कि विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर अच्छी बातें सीखी है उन बातों का अपने मित्रों ब सगे सम्बन्धियो को बताकर ओर उस पर अमल करने का आह्वान किया ओर नशे जैसी बीमारी से बचो को दूर रहने का भी आबहन किया उन्होंने कहा कि जिस तरह बचो ने भारत स्काउट एंड गाइड टीम ऊना के मार्गदर्शन में रहकर कैंप को सफल ब यादगार बनाया है बो काबिले तारीफ है | मुख्यातिथि ने स्काउट की टीम ब बचो द्वारा दी गयी प्रस्तुतियो को अपनी तरफ से 2700 रुपये की राशि भी प्रदान की | डीओसी अमन देव ने कहा कि 11 जून से 15 जून तक चलने वाले पांच दिवसीय तृतीया सोपान ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग कैंप में जिला ऊना के 81 स्कूलों से 311 स्काउट कैंप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार , राजेश कुमार एल.ओ.सी, राज कुमार पर्यवेक्षक, राकेश कुमार ग्रुप लीडर एवम् रिसोर्स पर्सन विजय संधू ,विजय कुमार ,पिंटू सिंह ,सुरिंदर ,सुरजीत सिंह ,राजीव कुमार ,राकेश कुमार , विजय कुमार,लखन कुमार,करनैल सिंह संधू के रूप में कैंप का मार्गदर्शन करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस कैंप में भाग लेने वाले सभी स्काउट्स ने 5 दिबसिय केम्प में विभिन्न परीक्षाओं को पास कर अपने तृतीया सोपान के लक्ष्य को प्राप्त किया है |