पंजाब के बरनाला-मोगा हाईवे पर कार में जिंदा जला युवक, अचानक भड़की आग, बाहर नहीं निकल पाया चालक
पुलिस ड्यूटी ऑफिसर निर्मल सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है और शव को निकालकर सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया गया है।
पंजाब के बरनाला क्षेत्र में बरनाला-मोगा हाईवे पर एक ऑल्टो कार में अचानक आग लगने से कार चालक कार में ही जिंदा जल गया। आग अचानक भड़क गई। इसकी वजह से कार चालक गाड़ी से बाहर ही नहीं निकल पाया। 15-20 मिनट बाद आई दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, कार चालक की पहचान गांव दराज निवासी हरचरण सिंह के तौर पर हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी गुरदीप सिंह ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कार चालक ड्राइवर सीट पर बैठा ही जलकर राख हो गया।