Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़

पंचायत समिति देहरा को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। खंड विकास अधिकारी देहरा डाॅ. स्वाती गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष देशभर में पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों और पंचायती राज संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पुरुस्कार हर वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि इस वर्ष पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली पंचायती राज संस्थाओं में इस वर्ष देहरा गोपीपुर का नाम आना सबके लिए गौरव की बात है।
डाॅ. स्वाती ने बताया कि इस सम्मान से देहरा गापीपुर पंचायत समिति और पंचायतों का उत्साह और मनोबल बड़ा है। अतः पंचायत समिति देहरा एवं संबंधित पंचायते इस वर्ष और अधिक नवीन प्रयासों से पंचायतों को आगे लेकर जाएंगी। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पंचायत समिति देहरा गोपीपुर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को विकास कार्यों के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। अतः उनकी अपेक्षा है कि आने वाले वर्ष में जिला कांगड़ा की और पंचायतें एवं पंचायती राज संस्थाएं उत्कृष्ठ कार्य के लिए इसी प्रकास सम्मानित हों। पंचायत समिति देहरा गोपीपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों की दिशा और दशा बदल सकती हैं। यदि पंचायती राज संस्थाएं पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करें तो वह देश-समाज के सामने विकास के नए आयाम स्थापित कर अच्छा उदाहरण पेश कर सकते हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *