Spread the love

देहरा में हुई होम वोटिंग की शुरुआत, निर्वाचन आयोग की दस टीमों ने दी घरों में दस्तक

889 वोटर्स ने चुना है घर से मतदान का विकल्प

देहरा, 29 जून। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में आज शनिवार से होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है। देहरा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 889 वोटर्स ने फॉर्म 12(डी) के माध्यम से घर से मतदान का विकल्प चुना है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 742 तथा 147 दिव्यांग मतदाता घर से वोट डालेंगे। घर से मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने दस टीमें गठित की हैं। देहरा विधानसभा उपचुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 

6 जुलाई तक घर-घर जाएंगे 10 दल

एसडीएम ने बताया कि 10-देहरा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए चुनाव आयोग द्वारा दस टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आज 29 जून से 6 जुलाई तक यह टीमें होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घरों में जाकर वोट डलवाएगी। उन्होंने बताया कि इन टीमों के पास डाक मतपत्र, सभी आवश्यक फार्म, वोटिंग कंपार्टमेंट और मतपेटियां रहेंगी।

दो बार घर में नहीं मिले तो नहीं डाल पाएंगे वोट

शिल्पी ने बताया कि डाक मतपत्र के माध्यम से वोट देने वालों के घरों में जाने से पूर्व मोबाइल मतदान टीम मतदाताओं को सूचित कर रही है। यदि कोई मतदाता पहली बार में घर पर नहीं होते हैं तो उनके घर दोबारा जाया जाएगा। दो बार घर पर ना मिलने पर फिर वह मतदाता वोट नहीं डाल पाएंगे।

गोपनीयता और पारदर्शिता का रखा जा रहा पूरा ख्याल

आरओ ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार यह दस्ते प्रत्येक पात्र मतदाता के घर जाकर पूरी गोपनीयता से उनका वोट डलवा रहे हैं। इस दौरान वोट डलवाने वाली टीम में मतदान अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर तथा सेक्टर अधिकारी के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के मतदान पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ संबंधित क्षेत्र में घर से मतदान करने वालों की सूचि और शिड्यूल साझा करेंगे। इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित बनाने को पोस्टल बैलेट मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *