अब डिजिटली भी समिति बैठकों से जुड़ सकेंगे समिति सदस्य- कुलदीप पठानियां ।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में समितियों के सभापति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि अब समिति सदस्य समिति की बैठकों में ऑन लाईन भी जुड़ सकेंगे। पठानियां ने कहा कि जिस तरह से टैक्नोलॉजी का विकास निरन्तर हो रहा है उसी तरह हमें भी व्यवहारिक होना आवश्यक है। पठानियां ने कहा कि इससे समिति के कोरम की समस्या भी नहीं रहेगी तथा समिति के कार्य में दक्षता भी आएगी। श्री पठानियां ने कहा कि जो माननीय सदस्य व्यक्तिगत रूप से विधान सभा सचिवालय में बैठक में उपस्थित रहेंगे केवल वही TA/DA के पात्र होंगे। उन्होने कहा कि अधिकतर विधायक अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनने उसके समाधान तथा अन्य कई सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं इसलिए ऐसा करना आवश्यक है।
पठानियां ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समितियों की कार्य प्रणाली को कैसे सुदृढ़ किया जाए तथा उनके कार्य को और भी ज्यादा व्यापक, व्यवहारिक तथा तर्क संगत कैसे बनाया जाए। बैठक के दौरान 1 अप्रैल, 2023 से 31 जुलाई, 2024 तक के समिति के कार्यों तथा क्रिया – कलापों तथा माननीय सदस्यों की समिति बैठकों में सक्रियता पर भी गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर पठानियां ने समितियों के सभापति को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हे समिति सदस्यों को इसकी महतता तथा जिम्मेदारियों का एहसास करवाने की आवश्यकता है ताकि वे इसमें रूचि लें। पठानियां ने समिति सदस्यों से अनुरोध किया कि उन्हें समिति बैठकों में भाग लेना चाहिए तथा इसकी गम्भीरता को समझना चाहिए।
इस बैठक में सभी समितियों के सभापति ने अपने- अपने नजरिए को रखा तथा जहाँ बदलाव की आवश्यकता है वहाँ अपने- अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। बैठक में लोक लेखा समिति के सभापति अनिल शर्मा, लोक उपक्रम समिति तथा मानव विकास समिति के सभापति भवानी सिंह पठानिया, स्थानीय लोक लेखा व जन प्रशासन समिति के सभापति संजय रत्न, अधीनस्थ विधायन व विशेषाधिकार समिति के सभापति विनय कुमार तथा ग्रामीण नियोजन समिति के सभापति श्री केवल सिंह पठानिया भी शामिल थे। इस अवसर पर पठानियां ने बैठाक में शामिल सभी समितियों के सभापति का आभार व्यक्त किया जिन्होने बैठक में अपने –अपने बहुमुल्य सुझाव दिए।