Spread the love

पंडोह डैम के दो गेट सिल्ट के कारण जाम बीबीएमबी प्रबंधन चिंता में

मंडी- मनाली हाईवे पर पंडोह में स्थित बीबीएमबी के पंडोह डैम के दो गेट सिल्ट के कारण जाम हो गए हैं जिसकी वजह से वह खुल नहीं पा रहे हैं। गेट के जाम हो जाने की वजह से पंडोह डैम से पर्याप्त मात्रा में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

वही यह भी बताया जा रहा है कि पंडोह डैम से बग्गी जाने वाली टनल में भी पानी कम मात्रा में जा रहा है। क्योंकि पंडोह से बग्गी जाने वाली टनल के मुहाने पर लकड़ी व अन्य कचरा भारी मात्रा में जाम हो गया है। जिसकी वजह से टनल में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं जा पा रहा है।

फिलहाल बीबीएमबी प्रबंधन गेट खोलने के लिए जुट गया है। वहीं, कर्मचारियों व मशीनरी के साथ मौके पर बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी भी पहुंच गए हैं और वह लगातार गेट खुलवाने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि अगर डैम के गेट जल्द नहीं खुलते हैं तो खतरा बढ़ सकता है।

हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि बीबीएमबी के अध्यक्ष भी अभी तक इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते आ रहे हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पंडोह से पर्याप्त मात्रा में पानी न जाने से सलापड पावर हाउस में बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है

लोग घबराएं नहीं, बहुत जल्दी खोल दिए जाएंगे पंडोह डैम के बंद दो गेट-मुख्य अभियन्ता बीबीएमबी

मंडी, 3 अगस्त। मुख्य अभियन्ता बीएसएल प्रोजेक्ट बीबीएबी सुन्दरनगर संजीव दत्त शर्मा ने बताया कि पंडोह डैम के बंद दो गेटों के कारण किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इन्हें खोलने की पर्याप्त मशीनरी यहां पहुंच चुकी है और गेटों को बहुत जल्दी खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डैम में पानी भी नहीं है अगर बारिश के कारण डैम में पानी आता भी है तो तीन गेट कार्य कर रहे हैं वहां से पानी निकल जाएगा। डैम में जितना पानी आ रहा है उतना यहां से आगे डिस्चार्ज हो रहा है।
उन्होंने बताया कि एक अगस्त को बादल फटने से आई अप्रत्याशित शिल्ट के कारण गेट खोलने में दिक्कत आई है। यह फ्लैश फ्लड के कारण हुआ है। एक अगस्त को आधे घंटे में ही शिल्ट 30 फुट तक भर गई। उन्होंने बताया कि गेट खोलने के पहले मैनुअली प्रयास किए जा रहे थे परन्तु अब मशीनरी आ गई है तो निश्चित तौर पर बहुत जल्दी इन बंद गेटों को खोल दिया जाएगा।
एसडीएम मंडी ने भी डैम स्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। बीबीएमबी बहुत जल्दी इन बंद गेटों को खोल देगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *