सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को
हिंदी के प्रति जागरूक करेगा केंद्रीय विविकेंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी माह प्रारंभ, हो रही हैं प्रतियोगिताएं
विजेताओं को प्रमाणपत्र सहित मिलेंगे नकद पुरस्कार- प्रो. बंसल
दिनांक—1.9.2025
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इस बार हिंदी माह के तहत जिला कांगड़ा के सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल करने जा रहा है। इसके तहत कांगड़ा के 6 महाविद्यालयों से दो-दो प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही सामुदायिक पहुंच की भावना को सुदृढ़ करते हुए विश्वविद्यालय इस बार तीन विद्यालयों में प्राथमिक, मिडल, उच्च और उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए कुल चार प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र तथा विजेताओं को प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए कुल पांच नकद पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
इस संबंध में कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के अनुसार हिंदी माह के तहत हमें अपना आत्ममंथन करना होगा और हिंदी के प्रयोग को सभी क्षेत्रों में बढ़ाना होगा। इस बार हिंदी माह के तहत विश्वविद्यालय सामुदायिक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जिला कांगड़ा के कई सरकारी शिक्षण संस्थानों को प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। बच्चों में इसको लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। शिक्षण संस्थानों के स्नातक स्तर के दो-दो विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय अपने सामुदायिक आउटरीच (community outreach) को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस बार धर्मशाला के विद्यालयों को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि हमारे बच्चों में, जिनके हाथों में हमारे राष्ट्र का भविष्य है, उनमें अपनी भाषाओं के प्रति प्रेम और सजगता बढ़े । हम सभी हिंदी सहित अपनी सभी राष्ट्रीय भाषाओं पर गर्व करते हुए उसका प्रयोग सभी क्षेत्रों में करें, उन्हें सुदृढ़ करें । विद्यालय के प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र और पाँच-पाँच विजेताओं को प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे । इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी परिसरों के स्नातक, स्नातकोतर एवं शोद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की जाएगी। विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि हिंदी सहित सभी राष्ट्रीय भाषाओं को शिक्षा-दीक्षा की भाषा बनने के लिए इन्हें सक्षम किया जाए। विवि इसके लिए सभी कर्मियों को शब्दावलियों एवं विभिन्न संसाधनों से लैस किया जा रहा है।
हिंदी माह के तहत कुल 29 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
धर्मशाला। विश्वविद्यालय इस वर्ष कुल 29 प्रतियोगिताएँ आयोजित करेगा। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी परिसरों के लिए कुल 25 प्रतियोगिताएँ तथा विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कुल 04 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी । विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में स्नातक स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए कांगड़ा जिले के छह (6) महाविद्यालयों जैसे, राजकीय महाविद्यालय, देहरा, राजकीय महाविद्यालय, ढलियारा, राजकीय महाविद्यालय, शाहपुर, राजकीय महाविद्यालय, नूरपुर, राजकीय महाविद्यालय, मटौर और राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं विद्यालयों में जैसे प्राथमिक विद्यालय, धर्मशाला, राजकीय बाल विद्यालय, धर्मशाला और राजकीय कन्या विद्यालय, धर्मशाला के बालक-बालिकाओं के लिए चार (4) प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।