Spread the love

07 अगस्त को राजकीय महाविधालय चौड़ा मैदान में होगा रोजगार मेले का आयोजन

30 कंपनियों द्वारा भरे जाने हैं विभिन्न श्रेणी के 2454 पदशिमला, 03 अगस्त – 

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 07 अगस्त, 2024 को राजीव गाँधी राजकीय महाविधालय चौड़ा मैदान शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की लगभग 30 कंपनियां भाग ले रही है। इन कंपनियों द्वारा लगभग 2454 पद भरे जाने प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। यदि किसी भी व्यक्ति का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो वह अपना नाम eemis.hp.nic.in पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज एवं रिज्यूमे के साथ राजीव गाँधी राजकीय महाविधालय चौड़ा मैदान शिमला में 07 अगस्त को प्रातः10 बजे पहुंचे।  

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 0177-2658174, 8091103457, 9878428914 या 8171894339 पर संपर्क कर सकते है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *