भरवाईं स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीलम शर्मा एवम उप प्रधानाचार्य सुरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया | स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद I
भरवाईं ,ऊना,हिमाचल प्रदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में वीरवार को एन सी सी इकाई(6 एचपी (1) सीओवाई एनसीसी ऊना) ट्रूप नंबर 155 , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्काउट और गाइड इकाई द्वारा स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ,बच्चों की उपस्थिति एवम समस्त स्टाफ की उपस्थिति मैं स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीलम शर्मा एवम उप प्रधानाचार्य सुरिंदर सिंह ने तिरंगा फहराया I इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे मैं बताया गया । उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के दिलों में एक अलग ही देशभक्ति की भावना जागती है|
इस मौके पर प्रवक्ता राकेश कुमार, सुनील कुमार, राजीव कौशल, राजीव कुमार, रेणु सरोच, कुमारी शैलजा, बलभद्र , ललित मोहन ,संजीव कुमार,सुरेश कुमारी, पंकज ,रजनीश कुमार , अनिता भारद्वाज ,मनोज कुमार, किरण बाला ,सुनील कुमार , आरती, रानी, रेणु,कृष्ण चंद, इंदु बाला, रविंदर सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।