Spread the love

14053/14054 हिमाचल एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक के बीच चलने वाली एक दैनिक ट्रेन है । इस ट्रेन को पहली बार 4 जुलाई 2005 को दिल्ली और ऊना के बीच उत्तर रेलवे द्वारा चलाया गया था। 16 जनवरी 2019 को इस ट्रेन को विस्तारित करके दौलतपुर चौक तक कर दिया गया।
यह दिल्ली से दौलतपुर चौक तक ट्रेन संख्या 14053 के रूप में तथा विपरीत दिशा में ट्रेन संख्या 14054 के रूप में चलती है ।
14053 दिल्ली-दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस प्रतिदिन दिल्ली से 22:50 बजे चलती है और अगले दिन 07:35 बजे दौलतपुर चौक पहुँचती है।
14054 दौलतपुर चौक-दिल्ली हिमाचल एक्सप्रेस प्रतिदिन 21:05 बजे दौलतपुर चौक से चलती है और अगले दिन 05:00 बजे दिल्ली पहुँचती है।
इस ट्रेन का मार्ग पूरी तरह से विद्युतीकृत है इसलिए पूरी यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन को खींचता है: गाजियाबाद -आधारित WAP-7 , गाजियाबाद -आधारित WAP-5 , तुगलकाबाद -आधारित WAP-4 ।
14053/14054 हिमाचल एक्सप्रेस अपना रेक 14087/14088 रुणिचा एक्सप्रेस के साथ साझा करती है।
दिल्ली से चलकर दौलतपुर चौक तक पहुंचने में ट्रेन कुल 414 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटा 45 मिनट में तय करती है इस दौरान ट्रेन कुल 25 स्टेशनों पर रूकती है जो निम्नलिखित हैं –

  1. दिल्ली जंक्शन
  2. सब्जी मंडी
  3. बदली
  4. नरेला
  5. सोनीपत जंक्शन
  6. गनौर
  7. समालखा
  8. पानीपत जंक्शन
  9. करनाल
  10. कुरुक्षेत्र जंक्शन
  11. अंबाला कैंट जंक्शन
  12. अंबाला शहर
  13. राजपुरा जंक्शन
  14. सरहिंद जंक्शन
  15. फतेहगढ़ साहिब
  16. बस्सी पठानन
  17. मोरिंडा जंक्शन
  18. कुराली
  19. रूपनगर
  20. किरतारपुर साहिब
  21. आनंदपुर साहिब
  22. नंगल डैम
  23. ऊना
  24. अंब अंदौरा
  25. दौलतपुर चौक
    आईसीएफ कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको सामान्य कोच, स्लीपर, थर्ड एसी , सेकंड एसी और फर्स्ट एसी की सुविधा मिलती है। ट्रेन में फिलहाल पैंट्री कार की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
    इस ट्रेन का किराया दिल्ली से लेकर दौलतपुर चौक तक का निम्न प्रकार है–
    सामान्य कोच– ₹ 140
    स्लीपर कोच– ₹ 255
    फर्स्ट एसी – ₹ 1645
    सेकेंड एसी – ₹ 985
    थर्ड एसी – ₹ 695
    आईसीएफ कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में आपको सामान्य के 6 कोच देखने को मिलेंगे जिससे आपको सीट मिलने की संभावना अधिक है । मैंने इस ट्रेन में अंबाला कैंट से लेकर नंगल डैम तक का सफर किया और मेरा सफर काफी अच्छा रहा हालांकि ट्रेन में साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं थी। अगर आप दिल्ली से हैं और हिमाचल प्रदेश के ऊना,नंगल डैम और दौलतपुर चौक घूमना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके लिए बहुत बढ़िया है। दिन भर घूमिए और रात को इसी ट्रेन को पकड़ कर वापस दिल्ली पहुंच जाइए।
    आपको इस ट्रेन का सफर कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *