हिमाचल के हमीरपुर में श्राद्ध का खाना बना रहे रसोइये की प्रेशर कुकर फटने से मौत हो गई
हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज की कक्कड़ पंचायत के भड़थू गांव में श्राद्ध का खाना बना रहे रसोइये की प्रेशर कुकर फटने से मौत गई है।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज की कक्कड़ पंचायत के भड़थू गांव में श्राद्ध का खाना बना रहे रसोइये की प्रेशर कुकर फटने से मौत गई है। यह घटना आज बुधवार सुबह करीब नौ बजे की है। 52 वर्षीय ज्ञान चंद पुत्र कांशी राम, गांव परनोह, डाकघर चंदैस तहसील सरकाघाट, जिला मंडी से बुधवार सुबह भड़थू गांव में दीना नाथ के घर पर श्राद्ध का खाना बनाने के लिए आया था। उसने 22 लीटर के कुकर में दाल पकाने के लिए डाली थी। वह जब कुकर को उठाने लगा तो कुकर अचानक फट गया
इस घटना में उसका गला बुरी तरह से कट गया और उसकी छाती पर भी गहरे घाव हो गए। ग्रामीण घायल ज्ञान चंद को तुरंत भोरंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञान चंद की दो बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी है और एक बेटा अविवाहित है। मृतक के भाई शेर सिंह ने बताया कि ज्ञान चंद कई सालों से रसोइये का कार्य कर रहा था। थाना प्रभारी भोरंज निर्मल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव का हमीरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है।