मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की रिपोर्ट सामान्य, आराम की सलाह
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की स्वास्थ्य रिपोर्ट सामान्य हैं। खानपान की वजह से उन्हें शनिवार सुबह गेस्ट्राइटिस की समस्या हुई थी, उसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवाई। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि डॉक्टरों ने उनका अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई है। उनके रूटीन टेस्ट चल रहे हैं। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को दो-तीन दिन आराम की सलाह दी है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मुख्यमंत्री घर पर आराम कर रहे हैं।