Spread the love

इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवम चिकित्सालय में आज दिनांक 09.10.2024 को दोपहर बाद  मुख्यमंत्री द्वारा नवसंचालित आपातकालीन एवम ट्रॉमा ब्लॉक का शुभारम्भ किया गया। गौरतलब है कि आपातकालीन एवम ट्रॉमा ब्लॉक  का उदघाटन गत वर्ष 9 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ था

इस ब्लॉक का शुभारम्भ  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खु द्वारा  किया गया। इस उपलक्ष्य पर स्वास्थय मंत्री डॉ० (कर्नल) धनीराम शॉडिल, विधायक हरीश जनास्था, स्वास्थय सचिव, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, निदेशक स्वास्थय सेवायें, प्रधानाचार्य आई०जी०एम०सी० विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

इस आपातकालीन एवम ढॉमा ब्लॉक  में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवम अस्पताल में मरीजों के लिये 110 बिस्तरों का प्रावधान किया गया है। इसके साथ साथ आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर, आई०सी०यू०, बर्न वार्ड तथा स्पैशल वार्ड का भी इसी ब्लॉक में अलग से प्रावधान किया गया है। इस ब्लॉक में सी०टी० स्कैन, अल्ट्रासाउन्ड तथा एक्स-रे सुविधाओं का प्रावधान किया गया है, जो कि मरीजों को आने वाले समय में लाभान्वित करेगा। इस ब्लॉक में 10 अक्तूबर 2024 से 09:30 बजे उपरांत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मरीजों को हर प्रकार की आपातकालीन सेवायें प्रदान की जायेगी।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राहुल राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम बालक/बालिकाओं की मैडिकल आपातकालीन सेवायें पहले की तरह ब्लॉक-बी, चौथी मंजिल, बाल चिकित्सा विभाग (Paediatrics Medicine Department) में ही दी जायेगी। ट्रॉमा/दुर्घटना से संबंधित 18 वर्ष से कम उम्र के मरीजों को आपातकालीन सेवा नये Emergency & Trauma Block में ही उपलब्ध होगी ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *