मुख्य अरण्यपाल शिमला के थिरुमल की अधक्षयता मे रायपुर (छत्तीसगढ़) मे हाल ही मे सम्पन हुई 27वी राष्ट्रीय स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता मे हिमाचल प्रदेश वन विभाग की और से शामिल प्रतिभागियों के दल ने प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) डॉ० पवनेश शर्मा से वन मुख्यालय मे शिमला से मुलाकात की ।
प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) डॉ० पवनेश शर्मा ने 27वी राष्ट्रीय स्तरीय वन खेलकुद प्रतियोगिता मे हिमाचल की और से शामिल हुए सभी 86 खिलाड़ियों को बधाइयाँ देते हुए कहा की यह गर्व की बात है की इस बार हिमाचल प्रदेश वन विभाग को कुल 4 स्वर्ण, 21 रजत, व 31 कांस्य पदक सहित कुल 56 पदकों सहित पूरे देश मे चौथा स्थान हासिल किया इस वर्ष पहली बार भारोतोलक शतरंज आदि खेल शामिल किये गए।