Spread the love

हिमाचल प्रदेश का पहला बड़ा एवं भव्य कंवेंशन सेंटर धर्मशाला में बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट एडीबी के तहत बनेगा। इस बड़े एवं महत्त्वाकांक्षी प्राजेक्ट पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कंवेंशन सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, इसमें कई कान्फें्रस हाल, रिहायशी कांप्लेक्स व अन्य तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी। धर्मशाला शहर के जोरावर स्टेडियम में प्रस्तावित कंवेंशन सेंटर बनने की प्रक्रिया आखिर पूरी हो गई है। एडीबी के तहत बनने वाले प्रदेश के बड़े एवं महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम शुरू होने के लिए करीब दो सालों से इंतजार चल रहा था।  भूमि संबंधी अड़चनों के अलावा अन्य प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आखिर अब टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में जल्द काम शुरू हो सकता है। करीब डेढ़ सौ करोड़ के इस बड़े प्राजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद शांत एवं पहाड़ी राज्य हिमाचल में देश दुनिया के बड़े राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सममेलन यहां हो पाएंगे। इस कंवेंशन सेंटर में एक साथ सैंकड़ों लोगों की एक साथ मीटिंग करने और ठहरने से लेकर उन्हें तमाम सारी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। आठ मंजिला भवन में दिव्यांग लोगों को कान्फें्रस हाल तक आने जाने से लेकर अन्य तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिवेंलपमेंट बोर्ड इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है जबकि एशियन डिवेलपमेंट बोर्ड के माध्यम से इसके लिए धनराशि की व्यवस्था की जा रही है। इसमें न केवल बड़ी, बल्कि छोटी मीटिंग के लिए भी अलग से कान्फें्रस हाल बनाए जाएंगे। देश-दुनिया से यहां आने वाले मेहमानों के लिए फाइव स्टार सुविधाएं मुहैया करवाने का भी इस सेंटर में प्रावधान किया जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले शहरों से दूर हिमाचल की शांत वादियों में मीटिंग करने के लिए यहां आने वाले मेहमानों की यह पसंदीदा जगह बन सकती है, जिससे हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बड़ा इजाफा होगा। कांगड़ा एयरपोर्ट निर्माण होने और कंवेंशन सेंटर बन जाने से धर्मशाला राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय इवेंट का हब बन जाएगा। …

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *