Spread the love

हिमाचल में बर्फबारी से 467 सडक़ेें बंद, 200 गांवों में अंधेरा

शिमला जिला में सबसे ज्यादा 412 रोड ठप, लोक निर्माण विभाग ने 238 सडक़ों पर दौड़ाया ट्रैफिक
हिमाचल में बर्फबारी का असर बीते 48 घंटे से बना हुआ है। मंगलवार को दिन भर जारी रहे मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच 467 सडक़ें बाधित हो हुई हैं। इनमें सबसे बड़ा आंकड़ा शिमला जिला का है। अकेले शिमला में 412 सडक़ों पर बर्फ ने ब्रेक लगा दी थी और इन सडक़ों के बंद होने की वजह से सैकड़ों ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था। पीडब्ल्यूडी ने मंगलवार देर शाम तक 238 सडक़ों को दोबारा से यातायात के साथ जोड़ दिया है, जबकि 174 सडक़ों को आगामी दो दिन में बहाल करने का लक्ष्य तय किया गया है। सडक़ों के साथ ही 356 ट्रांसफार्मर भी बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर शिमला में बंद हैं। ट्रांसफार्मर बंद होने से शिमला के घनी आबादी वाले 200 से ज्यादा इलाके बीते 48 घंटे से अंधेरे की चपेट में हैं।
इन इलाकों में मोबाइल फोन और बिजली उपकरण ठप पड़ गए हैं। शिमला के अलावा मंडी में 39, कुल्लू में 11, डलहौजी में एक सडक़ समेत शिमला सर्किल में चार एनएच बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं। इन सडक़ों पर आवाजाही बंद होने से 142 बस रूट बंद हो गए हैं। 26 दिसंबर से एक बार फिर समूचे प्रदेश में बर्फबारी शुरू होगी और यह स्पेल दिसंबर के खत्म होने तक जारी रहेगा। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि विभाग ने बर्फबारी के बाद कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। जो सडक़ें बहाल नहीं हो पाई हैं उन पर पीडब्ल्यूडी बुधवार को काम करेगा।
रोहडू में सबसे ज्यादा 15 एमएम बारिश
हिमाचल में सबसे ज्यादा बर्फबारी शिमला के खदरला में दर्ज हुई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान इस क्षेत्र में 24 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *