Spread the love

अभाविप ने गेयटी मे मनाया अपना 77 वां स्थापना दिवस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर द्वारा स्थापना दिवस तथा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर ऐतिहासिक ओल्ड गेयटी हॉल में संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के सामूहिक गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री विकास राठौर जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शशि कांत शर्मा जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. शशि कांत शर्मा जी ने कहा कि समाज मे विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है व विद्यार्थी परिषद ने हमेशा समाज हित व राष्ट्रीय हित मे कार्य किया है | कार्यक्रम मे शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई सशास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास राठौर जी ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास व कार्य की सराहना की
“राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ केवल एक दिन का आयोजन नहीं, यह युवा चेतना के जागरण का माध्यम है। ABVP हर विद्यार्थी को राष्ट्र के लिए कार्य करने को प्रेरित करती है। हम ज्ञान, शील और एकता के मार्ग पर अग्रसर हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर ही शिमला महानगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें महानगर अध्यक्ष रमन शर्मा व महानगर मंत्री का दायित्व कुणाल गांगटा जी को दिया गया व 13 नगरों के अध्यक्ष मंत्री की घोषणा भी इसी कार्यक्रम में की गयी |

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *