Spread the love

देश भर में लागू होगा राज्यपाल का नशामुक्ति मॉडल

राज्यपाल  शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशामुक्ति के उनके अभियान को अब राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डाॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व के एक उच्च स्तरीय समिति ने राजभवन का दौरा किया था। समिति ने उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे नशामुक्त हिमाचल के मॉडल का अध्ययन किया और मंत्रालय के माध्यम से इसे देश में कार्यान्वित करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि इसके बाद 20 जुलाई को मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के काशी में ‘‘नशा मुक्त युवा फार विकसित भारत’’ युवा आध्यात्मिक चिंतन शिविर का आयोजन किया, जिसके समापन में वह शामिल हुए थे। राज्यपाल ने यह जानकारी आज यहां पत्रकारों से बातचीत में दी।

राज्यपाल प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को शीघ्र ही नया नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए नशामुक्ति अभियान के पीछे प्रधानमंत्री की प्रेरणा है। इस अभियान में उन्होंने विद्यार्थियों, महिला मण्डलों और पंचायती राज संस्थाओं को जोड़ा है। उन्होंने नशामुक्त हिमाचल अभियान का हर जिले में शुभारम्भ किया और विभिन्न स्थानों पर नशामुक्ति को लेकर रैलियां आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान का यह असर हुआ कि कई पंचायतों ने यह निर्णय लिया है कि वे नशा करने वालों को पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह भी निर्णय लिया कि विवविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश लेते समय विद्यार्थियों से नशा न करने और दूसरों को भी रोकने के लिए शपथ पत्र भरवाया जाएगा। इसके अलावा, मेले, त्यौहारों और उत्सवों की थीम को नशामुक्ति पर केंद्रित किया गया ताकि समाज में एक संदेश जाए।

राज्याल ने कहा कि नशामुक्त हिमाचल की थीम को लेकर खेल प्रतियोगिताओं भी आयोजित की गई। एन.सी.सी., एन.एस.एस., युवक मंडल इत्यादि के सहयोग से अभियान को आगे बढ़ाया गया और अन्यों को भी इस के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर अपने-अपने क्षेत्र में इस बाबत कार्य करने का आग्रह भी किया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *