Spread the love

आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें अधिकारी-कमलेश ठाकुर

सड़क , स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध करवाने की रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता

विधायक कमलेश ठाकुर ने रजोल पंचायत में ग्रामीणों से संवाद कर सुनीं समस्याएं

देहरा, 26 जुलाई :- देहरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज रजोल पंचायत घर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक  कमलेश ठाकुर ने स्थानीय ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
देहरा विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने को अपना मुख्य उद्देश्य बताते हुए विधायक कमलेश ठाकुर ने शिक्षा ,सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अभिमान दिए जाने की बात कही ।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुआयामी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत में अब प्रत्येक सप्ताह दो दिन पटवारी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी जिससे लोगों की भूमि से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने हेतु  विभाग द्वारा सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवा कर ,उन्हें लाभ व जागरूक किया जाए।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम उठाते हुए उन्होंने बताया कि ढलियारा में 5 करोड़ रुपए की लागत से एक डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए 2 करोड़ रुपए की राशि कार्य आरंभ हेतु स्वीकृत की जा चुकी है।
विधायक ठाकुर ने कहा कि मूहल पंचायत में हिम ऊर्जा का प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है, जिसकी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। इस परियोजना से स्थानीय क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि  2 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि पंचायत क्षेत्र में सड़कों के कार्यों हेतु स्वीकृत की गई है।राजोल पंचायत के लिए अलग से 11 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि कृषि को प्रोत्साहन देने हेतु विधायक निधि से 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जा सकती है, जिसका उपयोग फेंसिंग, फैन बंदी, क्लस्टर फार्मिंग जैसी गतिविधियों में किया जा सकता है।
विधायक ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में देहरा विधानसभा को विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा और कोई भी कार्य लंबित नहीं रहने दिया जाएगा।
इसके पूर्व समस्त ग्रामीणों ने विधायक कमलेश ठाकुर जी का गर्म जोशी से स्वागत किया व पंचायत द्वारा उन्हें शाल , टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया ।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मुकेश ठाकुर , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया,
सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड शांति भूषण , जल शक्ति विभाग परविंदर , ग्राम पंचायत प्रधान सरन दास , उप प्रधान रसपाल, पूर्व जिला परिषद रूमा कौंडल , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर , महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत शर्मा , पवन चौधरी, वार्ड पंच ,महिला मंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *