उमंग फाउंडेशन दिव्यांग युवाओं के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में पौधारोपण
शिमला, 27 जुलाई। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत उमंग फाउंडेशन ने ऑर्किड होटल के साथ मिलकर दिव्यांग युवाओं के नेतृत्व में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दृष्टिबाधित असिस्टेंट प्रोफेसर और भारतीय चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर मुस्कान नेगी और व्हीलचेयर यूजर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट एवं बेहतरीन ग्राफिक डिजाइनर मुकुल जिष्टू ने पेड़ लगाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने की।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी और कार्यक्रम के संयोजक विनोद योगाचार्य ने बताया कि
भट्टाकुफर में ज्वाला माता मंदिर के पास संजय वन में देवदार, बान, मोहरू, जामुन और दाड़ू आदि के 100 से अधिक पौधे लगा कर माँ और धरती माँ को नमन किया गया। वन विभाग की ओर से द्रौपदी वर्मा ने विशेष सहयोग दिया।
उन्होंने बताया की आर्किड होटल की ओर से महाप्रबंधक महेंद्र रावत के साथ ही सतीश चौहान, सुदर्शन ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, कमलेश कुमार, पूर्ण प्रकाश, प्रकाश चंद, पवन कुमार एवं अन्य कर्मचारियों ने पौधे लगाए।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पिछले 15 वर्षों से मानसून के मौसम में वृक्षारोपण का अभियान चलाती है। अभी तक शिमला और आसपास के क्षेत्र में कई हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव के साथ ही अभिषेक भागड़ा, रीता ठाकुर, नेहा चौहान, वंदना, रमण, गोपाल ठाकुर और विशाल ठाकुर आदि ने भी पौधे लगाए।