चियोग स्कूल में एनएसएस दिवस पर आयोजित किए अनेक कार्यक्रम
शिमला 24 सितंबर । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चियोग में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया1 विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में पंजीकृत सभी स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने की ।
कार्यक्रम का आगाज स्वयंसेवियों ने एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर किया गया । जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस मौके पर विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण, चित्रकला इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए 1
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों से समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा और निस्वार्थ भाव से सच्ची श्रद्धा व लगन से कार्य करने का आहवान किया । उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहकर जीवन को स्वस्थ बनाना होगा तभी वह समाज मंे अपना योगदान दे सकते हैं । प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों तथा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को शब्दकोश, लेखन सामग्री एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया ।
एनएसएस प्रभारी एवं प्रवक्ता विजयलक्ष्मी तथा प्रवक्ता राकेश रावत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में स्टाफ सेक्रेटरी हरिकृष्ण शास्त्री, राकेश ठाकुर सहित विद्यालय के सभी प्राध्यापक अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे ।
