Spread the love

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशसा पत्र से सम्मानित करने का निर्णय।

शिमला 25 सितम्बर 2025ः- हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड को हाल ही में भारी वर्षा से नुक्सान पंहुचा है। इस भारी वर्षा के दौरान हुए नुक्सान में जहां विद्युत खम्बों और ट्रांस्फार्मरों सहित अन्य बिजली अधोसरंचनाओं को नुक्सान पंहुचा है वहीं इनको नुक्सान पहुचने से विद्युत आपूर्ति में भी बाधा आई थी। विद्युत आपूर्ति में बाधा आने की दिशा में युद्ध स्तर पर बोर्ड से सम्बन्धित तकनीकी कर्मचारियों ने कार्य कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सफलता हांसिल की थी। इस विषय पर चर्चा करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी ने आज बोर्ड मुख्यालय विद्युत भवन शिमला में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस आपदा के दौरान बोर्ड के तकनीकी कर्मचारियों ने दिन-रात एक करके उपभोक्ताओं को कम से कम समय में विद्युत आपूर्ति प्रदान करने का जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है। बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता जी ने इस अवसर पर कहा कि आपदा के दौरान जल विद्युत परियोजनाओं, विद्युत संचार लाईनों तथा वितरण के रखरखाव में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्रों से सम्मानित किया जाएगा, क्योकि इस बारिश, बादल फटने, भूस्खलन जैसी घटनाओं के कारण प्रदेश में आई इस आपदा के दौरान बिजली कर्मियों ने साहस तथा दृढ़ता का परिचय देते हुए क्षतिग्रस्त विद्युत अधोसरंचना को फिर से स्थापित करने का उत्कृष्ठ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जहां मंडी जिला के सिराज क्षेत्र में जहां आपदा के बाद जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को बहाल किया गया वहीं इस दौरान जिला मंडी में 9 मील (पंडोह) स्थित 132 केवी डबल सर्किट (बिजनी – लारजी – कागू) एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज लाईन का टावर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के उपरान्त इससे प्रभावित विद्युत आपूर्ति को ठीक करने के लिए वैक्लिपीक बिजली स्ट्रक्चर का रातों रात निर्माण कर मंडी शहर की विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया गया। इसी तरह कुल्लू मनाली विद्युत संचार लाईन को थलौट स्थित विद्युूत स्ट्रक्चर के गिरने के बावजूद जल्द ही सुचारू कर दिया गया था। इसी तरह तकनीकी कर्मचारियों द्वारा समयबद्ध कार्य कर शिमला, चम्बा, बिलासपुर, सिरमौर में भी प्रभावित हुई विद्युत संचार लाईनों को शीघ्र ठीक कर इन क्षेत्रों मंे विद्युत आपूर्ति को तुरन्त तकनीकी कर्मचारियों द्वारा बहाल किया गया।  

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *