केरल के दौरे से लौटे शिमला ज़िले के विद्यार्थी, साझा किए अनुभव
शिमला, भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पहल के अंतर्गत केरल एक्सपोजर विजिट पर गए शिमला ज़िले के 26 छात्र-छात्राओं का दल आज शिमला लौट आया। इस दल में 19 बालिकाएं एवं 7 बालक शामिल थे। टीम का नेतृत्व जिला संयोजक डॉ. मामराज पुंडीर ने किया।विद्यार्थियों ने इस दौरे को स्मरणीय, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने केरल की संस्कृति, भाषा, खानपान, शिक्षा प्रणाली और जीवनशैली को करीब से जाना और वहां के छात्रों से सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान किया।डॉ. मामराज पुंडीर ने बताया कि इस यात्रा से बच्चों को देश की विविधता में एकता को समझने का अवसर मिला, साथ ही यह अनुभव उनके आत्मविश्वास, संवाद कौशल और राष्ट्रीय दृष्टिकोण को मज़बूत करेगा।इस दौरान विद्यार्थियों ने केरल के विद्यालयों, ऐतिहासिक स्थलों, विज्ञान संस्थानों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लिया। वापसी पर सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस यात्रा को जीवन बदलने वाला अनुभव बताया।केंद्र सरकार और राज्य समन्वयक कार्यालय के सहयोग से यह यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।