Spread the love

संजौली में फिंकवाई 33 किलो खराब मिठाइयां 

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों से भरे सैंपल

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने संजौली, ढली, मशोबरा और कामधेनु का हाई कोर्ट में लगे मिठाइयों की स्टाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संजौली में 33 किलोग्राम खराब मिठाइयां फिंकवाई गई। इसमें 10 किलोग्राम पेठा, 10 गुलाब जामुन, 12 किलोग्राम रसगुल्ले और 01 किलोग्राम चमचम मिठाई शामिल रही। 
वही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा की अगुवाई में भी टीम ने शोघी बाजार में मिठाई की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने शहर के विभिन्न मिठाई की दुकानों से सैंपल भी भरें है। टीम में फ़ूड सेफ्टी अफसर शिमला शहरी डॉ सुनील शर्मा और उनके सहयोगी चरण दास शामिल रहे। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *