Spread the love

उचित मूल्य की दुकानों में सम्पर्क रहित एवं नकदी रहित खाद्य सामग्री वितरित करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण की व्यवस्थाओं व्यापक चर्चा की गई बैठक में पर माननीय मन्त्री महोदय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी उचित मूल्य की दुकानों में आई. आर. आई. एस. (IRIS) की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए, जिसके लिए विभाग पहले ही ई० ओ० आई० (Expression of interest) जारी कर चुका है तथा इसमें छः पार्टियों ने भाग लिया है । मन्त्री महोदय ने निर्देश दिए है कि इस प्रक्रिया को तुरन्त निपटाया जाए तथा उचित मूल्य की दुकानों में आई आर आई. एस. व्यवस्था यथाशीघ्र शुरू की जाए । मन्त्री महोदय ने बायोमिटिक प्रणाली से वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों की भी समीक्षा की । उन्होंने बताया कि सभी उचित मूल्य की दुकानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी SOPS का पालन करते हुए खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा उन्होंने बताया कि बायोमिंटिक प्रणाली के माध्यम से इस माह 75 80 प्रतिशत खाधान्न जारी किए गए है । उन्होनों बताया कि बायोमिटिक प्रणाली से खाद्यान्नों का वितरण एक सुरक्षित उपाय है, जिसमें प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों एवं (POS) मशीन को सैनिटाईज करने के पश्चात ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है तथा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी SOP की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए सभी जिला नियन्त्रकों की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई हैं तथा जिला नियन्त्रक एवं निरीक्षक उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण कर रहे हैं। जो भी उचित मूल्य की दुकानधारक SOPs का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मन्त्री महोदय ने यह भी निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण के लिए आधार ओ० टी० पी० व्यवस्था को भी तुरन्त लागू किया जाए ताकि उपभोक्ता इस व्यवस्था से मशीन के सम्पर्क में आए बिना खाद्यान्न प्राप्त कर सके । इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है तथा आज दिनांक 15-05-2021 को प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों में ट्रायल के तौर पर आधार ओ. टी. पी. से खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है तथा 240 उपभोक्ता आधार ओ. डी. पी. के माध्यम से खाधान्न प्राप्त कर चुके हैं उन्होंने बताया कि उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकानों से दोनों माध्यमों से बायेमिटिक प्रणाली एवमं आधार ओ. टी. पी. से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है परन्तु SOPS की अनुपालना सभी उचित मूल्य की दुकानों द्वारा यथावत की जाएगी, ताकि पैसे के लेन-देन या खाधान्नों के वितरण के समय संक्रमण के खतरे से बचा जा सके । मन्त्री महोदय ने यह भी निर्देश दिए कि नकदी रहित (Cashless) सुविधा को भी अबिलम्ब शुरू किया जाए ताकि राशन वितरण में संक्रमण की संभावना ही न रहे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब तक (Cashless) तथा IRIS की सुविधा POS मशीन में उपलब्ध नहीं होती, तब तक बायोमिटिक या आधार ओ. टी. पी. से खाद्यान्न प्राप्त करने से न डरें तथा हाथों को धोकर तथा सनिटाइज करके बिना झिझक उचित मूल्य की दुकानों से खाधान्न प्राप्त करें। इस बैठक में रामकुमार गौतम, निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *