Spread the love

पठानकोट,हिमशिखा न्यूज़ 

एमएलए अमित विज ने सिटी को सेनिटाइज कराने की करी शुरूआत घरथोली मोहल्ला निकासी नाले की साफ सफाई का लिया जायजा


कोरोना की दूसरी लहर से बचाव को लेकर जहां लोगों को अवेयर किया जा रहा है वहीं एमएलए अमित विज ने पठानकोट सिटी को सेनिटाइज कराने की शुरूआत की। इस दौरान रविवार को दो ट्रैक्टर माउटैंड पंप व फायर ब्रिगेड गाडी की सहायता से बाल्मीकि चौक पठानकोट से सेनीटाइजेशन का काम शुरू कराया। इसके साथ ही उन्होंने घरथोली मोहल्ला से निकलने वाले निकासी नाले की साफ सफाई के कार्य जायजा भी लिया। इस अवसर पर इनके साथ निगम मेयर पन्ना लाल भाटिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष विज, पार्षद राकेश कुमार बबली, पार्षद चरणजीत सिंह हैप्पी, सुरिंद्र बिल्ला, धर्मपाल पप्पू, सन्नी व अन्य पार्टी कार्यकत्र्ता भी थे। इस दौरान उन्होंने जहां लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिक सावधानियां रखने को प्रेरित किया वहीं उन्होंने सेनिटाइजेशन का काम बाल्मीकि चौक से शुरू कराते हुए कहा कि सबसे पहले एपीके रोड, ढांगू रोड, सैली रोड, मुख्य मार्गो को कवर करेंगे और छोटे ट्रैक्टर माउटैंड पंपों के साथ गली मोहल्लों की सेनीटाइजेशन कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि घरथोली मोहल्ला में निकासी नाले की साफ सफाई के कार्य का जायजा भी लिया गया है। आने वाले समय में पूरे शहर की गली मोहल्लों को सेनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गली मोहल्लों में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: