Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

मिलिट्री अस्पताल शिमला में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का हो सकेगा कोविड टीकाकरण
शिमला सहित प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की मांग उठती आ रही है वेटरन इंडिया : कैप्टन शाम लाल

आपदा महामारी के महायुद्ध से लडने के इस समय वेटरन इंडिया हिमाचल प्रदेश तथा वेटरन इंडिया शिमला जिला इकाई तथा हर जिले में वेटरन ग्रुपों के माध्यम से समस्त कोविड-19 से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर भूमिका निभाई जा रही है। वेटरन इंडिया की शिमला जिला इकाई के अध्यक्ष कैप्टन शाम लाल ने बताया कि आर्मी ट्रेनिंग कमान शिमला, मिलिट्री हॉस्पिटल जतोग कैंट, स्टेशन हेडक्वाटर्स शिमला, ईसीएचएस जतोग कैंट तथा 2 नागा रेजिमेंट जतोग कैंट के सौजन्य से मिलजुल कर शिमला में भी इस कार्य को भली भांति निपटाने की रणनीति तैयार की गई है जिसमें पूर्व सेनिकों को कोरोना से ग्रसित होने पर या शक होने पर भी ईसीएचएस और मिलिट्री हॉस्पिटल द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया तथा उन्हें सहायता तथा डाॅक्टरी परामर्श लगातार प्रदान भी की जा रही है।
कैप्टन शाम लाल ने बताया कि आर्मी कमांडर आरट्रेक शिमला से पत्र व्यवहार द्वारा कुछ मेडिकल केयर की मूलभूत सुविधाओं, टीकाकरण में तेजी इत्यादि समस्याओं को उठाया गया। इस दौरान उनकी ओर से हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया गया। मेजर जनरल विवेक कश्यप, विशिष्ट सेवा मेडल एमजी जी एस ,आर्मी ट्रेनिंग कमान शिमला द्वारा ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक और मिलिट्री हॉस्पिटल का दौरा किया गया तथा हॉस्पिटल के कामकाज को अधिक सुधारने और सुचारू रूप से मदद करने का पूर्ण आश्वासन प्रकट किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को आगे से मिलिट्री हॉस्पिटल शिमला में ही टीकाकरण किया जाएगा इस विषय में अब ईसीएचएस जाने की आवश्यकता नही होगी तथा उनके टीकाकरण का निर्धारित दिन पर अपना नंबर आने तक उचित रूप से बैठने के लिए धूप और वर्षा से बचने के लिए जल्दी ही एक शेड भी बनाया जाएगा। टीकाकरण के लिए ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक का टेबल मिलिट्री हॉस्पिटल वैक्सीनेशन सेल के पास में ही लगेगा ताकि लोगो को इधर-उधर भागने की आवश्यकता न पड़े।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *