Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री , हिमाचल प्रदेश ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों एवं जिला नियन्त्रकों के साथ खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता एवं प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्नों की आपूर्ति एवं वितरण और खुले बाजार में दालों, तेल तथा सब्जियों के मूल्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि अधिकांश उचित मूल्य की दुकानों में प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत गंदम व चावल उपलब्ध करवा दिए गए हैं। शेष उचित मूल्य की दुकानों में 20 मई, 2021 तक यह खाद्यान्न उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 5021 एम० टी० चावल व 7740 एम० टी० गंदम की आपूर्ति उचित मूल्य की दुकानों को की जा चुकी है तथा 30 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता खाद्यान्न प्राप्त भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सभी खाद्य वस्तएं सही मूल्यों पर मिले इसके लिए जिला नियन्त्रकों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं।

माह अप्रैल व मई में जिला उना में 259 निरीक्षण, जिला बिलासपुर 193, चम्बा 152, हमीरपुर 298, कांगडा 932, किन्नौर 115, कुल्लू 147, लाहौल 42 मण्डी 560 शिमला 460, सिरमौर 487 व सोलन 262 निरीक्षण किए गए । कुल 3907 निरीक्षण किए गए, जिनमें से 308 व्यापारी नियमों का उलंघन करते पाए गए, जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई तथा 285 किलाग्राम दालें, 43 किलोग्राम खाद्यान्न 5.75 सब्जियां, 106 किलोग्राम मीट/ चिकन, व 100 किलोग्राम चीनी तथा 3 किलोग्राम पनीर जब्त किए गए निर्देश दिए कि खुले बाजार में वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों, दालों तेल ।

उन्होनें के मूल्यों पर कड़ी नजर रखें तथा जो भी व्यापारी अधिक लाभांश वसूलता पाया जाए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाएं, ताकि समाज में संदेश जाए तथा सभी वस्तुएं उपभोक्ताओं को सही दामों पर उपलब्ध करवाई जा सके । उन्होने बताया कि सभी उचित मूल्य की दुकानों में बायोमिटिक मोड एवं आधार ओ० टी० पी० के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । माह मई, 2021 में अब तक 76 प्रतिशत खाधान्न बायोमिट्रिक एवं आधार ओ० टी० पी० से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाए गए हैं । उन्होनें जिला नियन्त्रकों को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न बायोमिटिक मोड या आधार ओ० टी० पी0 के माध्यम से ही वितरित किए जाए, क्योंकि हाथ धोने तथा पो० ओ० एस० मशीन सैनेटाईज करने के पश्चात अंगूठा लगाने में कोई खतरा नहीं है । परन्तु फिर भी जो बायोमिटिक करने से डर रहे हैं उन्हें आधार ओ० टी० पी० से खाद्यान्न वितरित किए जाएं। उन्होनें कहा कि जो भी उचित मूल्य की दुकानधारक जानबूझ कर बायोमिटिक या आधार ओ० टी० पी० से खाद्यान्न बांटने में आनाकानी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए । उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि नकदी रहित व्यवस्था को उचित मूल्यों की दुकानों में एक हफ्ते के भीतर शुरू किया जाए ताकि कैश के लेन देन के समय संक्रमण के खतरे से बचा जा सके । उन्होनें कहा कि इस महामारी की संकट की घड़ी में विभाग तथा सभी उचित मूल्य की दुकान धारक उपभोक्ताओं की सेवा कर रहे हैं तथा हम सबका दायित्व बनता है कि इस जिम्मेवारी का पूरी ईमानदारी एवं सकियता से निभाया जाए।

इस बैठक में राम कुमार गौतम, निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, यादविन्द्र पाल, संयुक्त निदेशक, मिलाप शांडिल, उप निदेशक, बृज मोहन, उप नियन्त्रक विधिक माप विज्ञान के अतिरिक्त प्रदेश जिलों में कार्यरत सभी जिला नियन्त्रक वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *