Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

सेवा भारती शिमला करेगी आयुष- 64 का वितरण
शिमला : सेवा भारती शिमला आयुष मंत्रालय के साथ शिमला शहर में आयुष-64 का वितरण करेगी यह जानकारी सेवा भारती शिमला के अध्यक्ष डॉ. बलबीर पटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र न्यू शिमला के साथ मिलकर सेवा भारती शिमला शहर में आयुष-64 का वितरण करने जा रही है। इसमें आरोग्य भारती से 5 डॉक्टर सम्मिलित हैं। टीम में सेवा भारती के 25 सदस्य एवं कार्यकर्ता स्वयंसेवक बंधुओं शामिल किए गए हैं। शिमला शहर के हर क्षेत्र के लिए सेवा भारती द्वारा स्वयंसेवक बंधुओं का नाम व मोबाइल नंबर क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र होम्योपैथी न्यू शिमला के नोडल अधिकारी को दिया गया है। इसमें विकासनगर के लिए चितरंजन कुमार, न्यू शिमला के लिए प्रिंस ठाकुर व नरेंद्र सूद, पंथाघाटी के लिए दौलत, न्यू शिमला के लिए जगदीश ठाकुर, कसमपुट्टी के लिए रामस्वरूप व अजीत सकलानी, बीसीएस के लिए, अशोक कपिल, संजौली के लिए कपिल कपूर, टूटू के लिए राजकुमार, समरहिल के लिए डॉक्टर बलवीर पटियाल, लक्कड़ बाजार भराड़ी के लिए जगन्नाथ, शिमला ग्रामीण के लिए नरेंद्र ठाकुर एवं कर्म सिंह, टूटीकंडी के लिए कृष्णा ठाकुर उपलब्ध रहेंगे।इसके अतिरिक्त आरोग्य भारती से 5 डॉक्टर डॉ नरेश शर्मा, डॉ केडी शर्मा, डॉ अनिल मेहता, डॉ यश शर्मा एवं डॉ अंजली लीला उपलब्ध रहेंगे।इसके अतिरिक्त सेवा भारती शिमला के अध्यक्ष डॉ बलबीर पटियाल ने बताया कि आयुष-64 का शिमला में वितरण करने के लिए क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के डॉक्टर सुनील और सेवा भारती शिमला के अध्यक्ष डॉ बलवीर पटियाल नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *