Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

हिमाचल में हर साल आते थे 2 करोड़ टूरिस्ट, कोरोना ने टूरिज्म सेक्टर की तोड़ी कमर

हिमाचल में हर साल करीब करीब 2 करोड़ पर्यटक आते हैं, कोरोना काल में पर्यटकों की आमद न के बराबर है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार में 2020-21 में 32 लाख 13 हजार 379 टूरिस्ट हिमाचल आए, इनमें से मात्र 42 हजार 665 विदेशी पर्यटक थे. 2019-20 में 1 करोड़ 72 लाख 12 हजार 107 टूरिस्ट हिमाचल आए थे. बीते साल नवंबर माह के बाद कुछ समय तक पर्यटन की गतिविधियां शुरू हो गईं थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद सबकुछ ठप हो गया. सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले, दुकान चलाने वाले, टैक्सी चालक, टूरिस्ट गाइड, फोटोग्राफर से लेकर होटल रेस्त्रां चलाने वाले तक हर कोई परेशान है. शिमला का रिज मैदान सूना पड़ा है, घोड़े गायब हैं और फोटोग्राफर की आमदनी के सन्दूक पर ताला लगा हुआ है. होटल और ढाबों में काम करने वाले हजारों लोग को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. शिमला में टूरिज्म सीजन ठप्प. कॉफी हाउस की हालात खराब शिमला के माल रोड पर स्थित प्रसिद्ध इंडियन कॉफी हॉउस की कॉफी देश के पहले प्रधानमंत्री को काफी पसंद थी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसंद है. अब हालत ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी को कॉफी पिलाने वाले यहां के स्टाफ के बीते 9 महीने से वेतन नहीं मिला है. पीएम को कॉफी पिलाने वाले दाड़लाघाट के रहने वाले भागीरथ ने बताया कि हालत ऐसी है कि उधार लेकर गुजारा करना पड़ रहा है. कुछ कर्मचारियों को एक संस्था राशन-पानी की व्यवस्था कर रही है. यहां के मैनेजर आत्मा राम शर्मा ने कहा कि 47 कर्मचारियों का 9 महीने का वेतन बकाया है. हर महीने इनके वेतन पर करीब 7 लाख रुपये का खर्च आता है. जब टूरिस्ट सीजन पीक पर होता था तो दिन की कमाई 60 से 65 हजार रुपये होती थी, लेकिन अब मुश्किल से दिन में 2 हजार रुपये बन रही है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *