शिमला,हिमशिखा न्यूज़
शिमला के होटल पीटर हॉफ में ‘ग्राहक संपर्क कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ श्री अनुराग ठाकुर-माननीय केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री महोदय ने किया।
अपने उद्बोधन में मंत्री महोदय ने भारत सरकार की योजनाओं में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय स्टेट बैंक की भूरी भूरी प्रशंसा की। मंत्री महोदय ने विशेष रूप से फिनटेक में अग्रणी एस बी आई योनो का विशेष उल्लेख किया तथा एस बी आई को बधाई दी। साथ ही मंत्री महोदय ने बताया कि किस प्रकार तकनीकी के इस्तेमाल से सहूलियत बढ़ी है ,लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ी है एवं महामारी के इस दौर में भी बिना बैंक गए बिना भी लोगों के आवश्यक कार्य सम्पन्न हुए हैं।इस अवसर पर अनुकूल भटनागर- मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ मंडल, बिनोद कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, नेटवर्क 3, चंडीगढ़ मंडल व उप महाप्रबंधक श्री पवन कुमार, हिमाचल प्रदेश ( शिमला मॉड्यूल) उपस्थित थे।बैंक द्वारा स्वीकृत 26 मुद्रा तथा 14 ECLGS ऋणों के ऋण पत्रों का वितरण श्री अनुराग ठाकुर-माननीय केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री द्वारा किया गया। इन ऋणों की कुल राशि 415.24 लाख रुपये है।इसी कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदय ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की ईमानदार बैंकरो को खुल कर काम करना चाहिए तथा देश की आर्थिक प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। देश को मज़बूत अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में बैंक को सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) उद्योगों की अहम भूमिका है।