Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस तीन उपचुनाव जीतने और अगले साल होने वाले विधान सा के आम चुनाव में मिशन रिपीट पर केन्द्रित रहा।तीनों उपचुनावों के लिए प्रभारी सह प्रभारी ता समन्वयक बना दिए गये हैं।पार्टी हाईकमान का निर्देश जाओ मैदान संभालो।
मंथन बैठक के दूसरे दिन 2017 के पार्टी प्रत्याशी रसे हारे जीते उम्मीदवारों पर केंद्रित रहा।सभी का रिकॉर्ड रिपोर्ट कार्ड भी पार्टी के सन्मुख रखा गया।हाईकमान बहुत से विधान सबा सद्स्यों की कार्य पद्धति से संतुष्ट नहीं था।बहुत से मंत्रिमंडल के सदस्यों के प्रति भी रोष व्याप्त था।कुछ विधायको और हारे हुए प्रत्याशियों ने अफसरशाही के व्यवहार को लेकर तीखी टिप्पणी की तो कुछ ने अपने मंत्रियों पर भड़ास निकाली ।
हाईकमान ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और कुछ विधायकों,म॔त्रीगणों व कुछ रहे प्रत्शियों को कड़ी मेहनत चरने का सुझाव देकर भेजा।
दुसरे दिन सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठकैं भी हु सभी को राजनीतिक क्षेत्र में मोर्चे प्रकोष्ठोः के महत्व को बताया गया।
बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह, पूर्व मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल, पार्टी प्रभारी अविनाश खन्ना,केन्द्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, सह पॉभारी संजय टण्डन हिमाचल भाजपा संगठन मसामंत्री पवन राणा बैठक में उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: