Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में कोविड की पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हुई
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 1579 मामले हैं। इनमें जिला कांगड़ा में 261, जिला चम्बा में 240 और जिला शिमला में 239 अधिकतम मामले हैं। प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है और जिला मण्डी में अधिकतम 4.3 प्रतिशत पाॅजिटिविटी दर है।उन्होंने कहा कि कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में पाॅजिटिविटी दर एक से कम है। प्रदेश में कोविड-19 मामलों की मृत्यु दर 0.6 है। विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 170 मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 124 मरीज आॅक्सीजनयुक्त बिस्तरों पर और 46 मरीज आईसीयू में दाखिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2609 आॅक्सीजनयुक्त बिस्तर और 275 आईसीयू बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है।2 जुलाई, 2021 को कोविड-19 के 11956 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए जिनमें से 11794 नेगेटिव पाए गए और 142 सैंपल कोविड पाॅजिटिव पाए गए जबकि 20 सैंपल के परिणाम आने शेष हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी, खुजली अथवा लाल चकत्ते, डायरिया और फ्लू लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें तुरंत कोविड जांच करवानी चाहिए और परिणाम आने तक स्वयं को आइसोलेट करना चाहिए। यह निश्चित रूप से इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सहायक सिद्ध होगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *