शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 97 न्यायिक सेवा न्यायाधीश/अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और सिविल न्यायाधीश के तबादले किए हैं। इसमें नौ जिलों के जिला एवं सत्र न्यायधीश भी शामिल हैं। अतिरिक्त, जिला व सत्र न्यायधीश के स्तर पर भी सभी जिलों से तबादले हुए हैं। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के स्तर पर अधिसूचना जारी हुई है।