Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ ​

मुख्य सचिव एवं शिक्षामंत्री टीजीटी कला संघ ने की अहम बैठक

शिक्षक हित के 50 मुद्दों पर हुई चर्चा, अनेक मांगें शीघ्र होंगी पूर्ण

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने आज प्रदेश मुख्य सचिव श्री अनिल खाची से बैठक करते हुए टीजीटी कला शिक्षकों के 50 सूत्रीय माँगपत्र पर गहन चर्चा की । आज मुख्य सचिव कार्यालय में हुई औपचारिक बैठक में संघ ने हाई पावर कमेटी के संज्ञान में टीजीटी आर्ट्स शिक्षकों की 50 मुख्य मांगों व समस्याओं पर विस्तार से संघ का पक्ष मजबूती से रखा और मुख्य सचिव श्री अनिल खाची ने संघ के द्वारा प्रस्तुत मांग-पत्र की अनेक मांगों को जायज़ बताते हुए इन पर शिक्षा विभाग व प्रशासन को कार्यवाही आदेश देने की बात कही । राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ महासचिव विजय हीर के प्रयास से हुई इस बैठक में मुख्य सचिव कार्यालय ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत केवल चार डेलीगेट बुलाए थे जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल , महासचिव विजय हीर , सिरमौर  जिला संघ अध्यक्ष देशराज शर्मा और ऊना जिला अध्यक्ष रविन्द्र गुलेरिया व  स्टेट डेलीगेट गुरबक्श सिंह उपस्थित थे । संघ ने शिक्षामंत्री और श्री महेंद्र धर्माणी को भी 50 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा और विस्तृत चर्चा करके संघ की कई मांगें पूर्ण करने का आश्वासन पाया।टीजीटी कला संघ के माँगपत्र में शामिल मुख्य मांगों में प्रवक्ता कला संकाय विषयों में टीजीटी कला संकाय को ही पदोन्नत करना, प्रवक्ता न्यू पदोन्नति हेतु टीईटी की शर्त सेवारत शिक्षकों पर न लगाना और शिक्षकों के टीजीटी व प्रवक्ता स्कूल न्यू  पदोन्नति हेतु न्यूनतम अंकों की शर्त में ढील देना , टीजीटी न्यूनतम अंक अर्हता को भर्ती पदोन्नति नियमों में एनसीटीई नियमानुसार छूट देना ,  पुरानी पेंशन बहाली, अनुबंध 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करना , बबीता रानी व नारायण सिंह केस के लाभ अनुबंध कर्मियों को देना, नई तबादला नीति समस्त कर्मचारियों हेतु एक समान बनाना, टीजीटी से प्रवक्ता व हेडमास्टर पदोन्नतियाँ करते हुए बैकलॉग भरना और नोशनल वरिष्ठता लाभ देना, प्रोबेशन समाप्ति , एनसीटीई विनिमय 2014 में टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति हेतु स्नातक/स्नातकोत्तर में 45% अंकों की अर्हता भर्ती पदोन्नति नियमों में बहाल करना, 20 साल सेवाकाल वाले टीजीटी को विशेष 2 वेतनवृद्धियाँ देना , प्रवक्ता कैडर के 50 प्रतिशत पद टीजीटी से भरना, हेडमास्टर पदोन्नति में टीजीटी कला का कोटा बहाल करना , पदोन्नति हेतु विकल्प चयन व्यवस्था हटाना , कैचअप फार्मूला से जेबीटी से टीजीटी वरिष्ठता तय करना, मंहगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करना , पंजाब वेतन आयोग रिपोर्ट के उत्तम लाभ देना , देश के 7 राज्यों की तर्ज़ पर मिडल स्कूलों में हेडमास्टर व टीजीटी कंप्यूटर के पद सृजित करना व कम्प्यूयर देना , 5 से 7 वर्ष अनुबंध काल झेल चुके शिक्षकों हेतु टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति हेतु अर्हता 5 वर्ष नियमित की बजाय 3 वर्ष नियमित सेवा करना , टीजीटी कला शिक्षकों की वरिष्ठता सूचियाँ विज्ञान संकाय से अलग बनाना, टीजीटी से हेडमास्टर व प्रवक्ता स्कूल न्यू सहित सभी पदोन्नति सूचियाँ शीघ्र जारी करना , अर्जित अवकाश नगदीकरण सीमा 300 से बढ़ाकर 350 करके लीव बैंक बनाना, दिल्ली की तर्ज़ पर शिक्षा विभगा डाटा एकीकृत पोर्टल बनाना, शिक्षा व अन्य विषय 10+1 व 10+2 हेतु शुरू करना, 1कोविड से मृत शिक्षकों को ओडिशा की तर्ज़ पर एक्स ग्रेशिया व पीड़ित परिवारों को करूणामूलक नियुक्ति व आर्थिक मदद, समस्त कर्मचारियों का कोविड बीमा और जीआईएस , बच्चों को आयरन फोलिक एसिड, एल्बेण्डाजोल देना, टीजीटी की वरिष्ठता सूचियाँ 2015 से 2019 में छूटे हुए नाम शामिल करना, हर घर पाठशाला हेल्पलाईन व खास शिक्षा कार्यक्रम पुन: चलाना , नई बीआरसीसी भर्ती शुरू करना , शिक्षक वर्ग की जेसीसी का गठन, अति गरीब बच्चों को इन्टरनेट डाटा पैक देना, राज्य शिक्षक पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन करना , हर साल पदोन्नति प्रक्रिया अप्रैल में पूर्ण करना , पदोन्नति अवसर विस्तार , एसएसए अनुदान शीघ्र जारी करना , स्टार्स प्रोजेक्ट हेतु प्रभावी योजना निर्माण , एसीआर अपडेट करने , शिक्षकों के रिलीव , ज्वाईन , ट्रांसफर आदि समस्त तरह के डाटा शिक्षा विभाग एप के ज़रिए आदि सहेजने का प्रोजेक्ट चलाने आदि को शामिल किया गया है । मुख्य सचिव ने संघ को आश्वस्त किया है कि संघ ने अपनी हर मांग विस्तृत रूप में प्रस्तुत की है और जायज़ सभी मांगें पूर्ण करने हेतु समुचित कार्यवाही की जाएगी ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *