Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश में चार माह से बंद स्कूल आज से खुल गए।  बीते सोमवार को सुबह जब छात्र स्कूल पहुंचे तो लंबे समय बाद स्कूलों में रौनक लौट आई। स्कूलों आज प्रार्थना सभा नहीं हुई है। सभी छात्र फेस मास्क पहने स्कूल पहुंचे। स्कूल परिसरों के प्रवेश द्वार पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। प्रदेश के स्कूलों में दसवीं से लेकर बाहरवीं कक्षा के छात्रों की आज से  नियमित कक्षाएं शुरू हुई है। स्कूलों में छात्रों को बैठाने से लेकर अन्य सभी तरह की गतिविधियों को लेकर स्कूल प्रबंधनों ने माइक्रो प्लान किया गया है। स्कूलों में जहां पर छात्रों को बैठना है, उन कक्षाओं को पहले ही सेनिटाइज किया गया है, ताकि छात्र बिना किसी खौफ के कक्षाओं में पढ़ाई कर सकें। एक डेस्क पर एक छात्र ही बैठाया गया है। शिमला के पोर्टमोर स्कूल की बात करें तो पहले दिन लगभग 60 फ़ीसदी छात्राएं स्कूल पहुंचीं। एहतियात के तौर पर तीन शिफ़्टों में छात्राएं स्कूल बुलाई गईं हैं। जो छात्राएं पहले दिन स्कूल नहीं पहुंची उनके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का प्रावधान किया है। स्कूल प्रबंधन के निर्देश अनुसार छात्र स्कूल में लंच बॉक्स और पानी की बोतल साथ लेकर पहुंचे। छात्रों को लंच टाइम में बाहर नहीं भेजा जाएगा। छात्र आज सुबह सुबह नौ बजे स्कूल में एंटर हुए हैं और अब वे शाम तीन बजे के उपरांत ही बाहर निकल सकेंगे।जहां पर छात्रों की संख्या अधिक हैं वहां पर लंच टाइम और आने-जाने की टाइमिंग अलग रहेगी। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मौसम साफ रहने पर खुले में भी कक्षाएं लग सकती हैं। पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए आ सकेंगे। हिमाचल के चंबा और लाहुल-स्पीति  जिले में आज से अगस्त से स्कूल नहीं खुलें हैं । चंबा में कल से और लाहुल.स्पीति में दस अगस्त से स्कूल खोले जाने का फैसला लिया है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *