Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 

उपमंडल देहरा में 9 से 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान  :एस.डी.एम 
उपमंडल देहरा   में स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान- 2021 की कार्य योजना के बारे में  उपमंडल अधिकारी देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि उपमंडल  में 9 से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिए हैं ।अभियान उपमंडल के  तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर गठित कमेटियों के माध्यम से भी  चलाया  जाएगा। विभिन्न स्थानों पर संबंधित विभागों के कार्यालय अध्यक्ष भी  सफाई अभियान में सक्रिय रुप से  निगरानी व प्रतिदिन की कार्य प्रगति रिपोर्ट भी सुनिश्चित बनाएंगे । एस.डी.एम ने कहा कि इस अभियान का शुभारंभ 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे होगा । स्वच्छता अभियान  सप्ताह भर कूड़ा कचरा उन्मूलन श्रमदान कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा । स्वच्छता अभियान के दौरान शहरी  व ग्रामीण क्षेत्र, वन  एवं पर्यटन स्थलों  पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि  पुलिस विभाग,  लोक निर्माण,  जल शक्ति तथा विद्युत व  वन विभाग भी विशेष रूप से इस अभियान के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे  ।उन्होंने इस अभियान के दौरान लोगों से भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड- उपयुक्त व्यवहार  की अनुपालना  भी सुनिश्चितता बनाए रखेंगे ।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: