Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

एनएसयूआई ने नासिर खान की पुण्यतिथि पर “जब तक सूरज चाँद रहेगा नासिर तेरा नाम रहेगा”   की नारेबाजी  कर  हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय मे दी श्रधान्जलि हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय परिसर मे  बुधवार को काली पट्टियाँ बांध कर आज का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया और स्वर्गीय नासिर खान को श्रधान्जलि दी,  याद रहे की सात  अगस्त 1988 को एनएसयूआई  के छात्र नेता पर  विश्वविद्यालय  मे हमला हुआ था और 11 अगस्त  को उनका देहांत हो गया ,  नासिर खान अमर रहे के नारे लगाकर  विश्वविद्यालय जमकर नारेबाजी भी की| एनएसयूआई विश्वविद्यालय के  अध्यक्ष प्रवीण मिन्हांस ने कहा की  नासिर खान ने संगठन के लिए, संगठन व कांग्रेस विचारधारा के लिए कुर्बानी दी है पूरे  संगठन  का एक एक कार्यकर्ता सदैव उनका  ऋणी  रहेगा  वह हम सब के आदर्श है जिन्होंने संगठन  के लिए अपने प्राणो की आहुति दी है|| आज की राजनीति के लिए वह आदर्श है जहा नेता अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए बिना सोचे समझे दलों को बदल देते वही इस प्रकार का व्यक्तितव का  संगठन के लिए प्रेम हम सब के लिए प्रेरणास्त्रोत है| इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता, राज्य महासचिव यासीन बट्ट, मोहित ठाकुर, प्रदेश सचिव रज़त राणा  विश्व विद्यालय उपाध्यक्ष रजत  भारद्वाज, अरविंद, डैनी पंगवाल ,पवन नेगी, रुचि, अजीत रंचन,  प्रवीण कंवर, राकेश सिंगटा ऋतिक आदि मौजूद रहे| 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *